Auraiya News: जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत...सास, ससुर समेत चार पर FIR, पुलिस ने शुरू की जांच

Auraiya News: जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत...सास, ससुर समेत चार पर FIR, पुलिस ने शुरू की जांच

औरैया, अमृत विचार। पिछले वर्ष हुई शादी के बाद विवाहिता ने मायके में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने महिला के ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ससुरालियों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

अछल्दा थानाक्षेत्र के ग्राम गुनौली निवासी सुखदेव दीक्षित की पुत्री शैव्या पत्नी प्रवीण पांडे उर्फ मोहन निवासी हरी गंज बाजार ने रात्रि में मायके में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। उसके मायके पक्ष के लोग महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। 

जानकारी होते ही सीओ बिधूना भरत पासवान ने महिला के मायके में जाकर जानकारी हासिल की। मृतक महिला के पिता सुखदेव दीक्षित ने आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि बेटी शैव्या की शादी 10 फरवरी 2023 को प्रवीण कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी हरी गंज बाजार के साथ हुई थी। ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित कर उससे दहेज की मांग करते थे। 

रक्षाबंधन के त्योहार पर मेरी पुत्री अपने मायके आ गई थी। तब से यहीं पर रह रही थी। उसके पति ने रक्षाबंधन के समय फोन कर मेरी बेटी को धमकाया भी था। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति प्रवीण पांडे, पिता चन्द्र प्रकाश पांडे, सास रूबी देवी व जेठ नवीन पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: स्कूल जा रही दो किशोरियों को शोहदों ने पीटा...दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश