औरैया में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार तस्कर गिरफ्तार: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ से अधिक, नेपाल से लाकर जिले में करते सप्लाई

औरैया में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार तस्कर गिरफ्तार: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ से अधिक, नेपाल से लाकर जिले में करते सप्लाई

औरैया, अमृत विचार। जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इनके पास से छह किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गई है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ से अधिक रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए तस्करों में तीन तस्कर नेपाल निवासी हैं। जबकि एक औरैया के बीहड़ स्थित गांव का निवासी है। इसके खिलाफ पहले से हत्या समेत तीन मुकदमे पंजीकृत हैं।

यह सफलता अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के हसुलिया चौराहे के पास से पुलिस ने पाई। सदर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने बताया कि अजीतमल कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने छह किलो 700 ग्राम चरस के साथ राजकुमार दुबे निवासी गांव रोशंगपुर थाना अयाना जनपद औरैया, प्रेम हजरा दुसार निवासी मुडली फुलवरिया थाना पोखरिया जिला परसा प्रांत मधेश देश नेपाल, पुनीता निवासी गांव मुडली फुलवरिया थाना पोखरिया जिला परसा प्रांत मधेश देश नेपाल और गीता कुमारी निवासी गांव देवरिया थाना पोखरिया जिला परसा प्रांत मधेश देश नेपाल को गिरफ्तार किया। 

पूछताछ में नेपाल निवासी तीनों अभियुक्तों ने बताया कि नेपाल से चरस लाकर वह लोग राजकुमार को बेचने औरैया आए थे। किसी को शक न हो इसके लिए उनके साथ मासूम बच्चे भी साथ में हैं। इससे कि लोग उन्हें एक परिवार के रूप में समझे। उन्होंने बताया कि रोशंगपुर निवासी राजकुमार दुबे के खिलाफ अयाना और अजीतमल कोतवाली में हत्या समेत तीन मामले दर्ज हैं। 

एसपी ने बताया कि पकड़ी गई छह किलो 700 ग्राम चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन: लव जिहाद का लगाया आरोप, एसीपी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की