रुद्रपुर: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 को...काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज एवं किच्छा में आयोजित होगी अदालत

रुद्रपुर: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 को...काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज एवं किच्छा में आयोजित होगी अदालत

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने बताया कि 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन रुद्रपुर सहित वाह्य स्थित दीवानी न्यायालयों काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज एवं किच्छा में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।

शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के वादों का निस्तारण किया जाएगा। इसमें भरण पोषण, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली, आपराधिक शमनीय व सिविल श्रम विवाद, विद्युत व जलकर बिल से संबंधित मामले शामिल हैं। इसके अलावा न्यायालयों में लंबित शमनीय प्रकृति के आपराधिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम संबंधी वाद, विद्युत व जलकर बिल संबंधी वाद, वैवाहिक वाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण वाद, भुगतान व भत्तों से संबंधित सर्विस के मामले, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व वाद एवं अन्य सिविल मामले (किरायेदारी, सुखाधिकार, व्यादेश) आदि मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को अपने लंबित मामले को सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं तो वह स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपना मामला निस्तारित करवा सकते हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित तिथि से पूर्व किसी भी कार्यदिवस में संबंधित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में या दूरभाष संख्या 05944-250682, हेल्प डेस्क नंबर-9411531449 पर संपर्क कर सकते हैं।

ताजा समाचार

Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र