कूड़ा शुल्क नहीं दिया तो कट जाएगा चालान, नगर निगम की पहुंच जाएगी घर
कूड़ा शुल्क नहीं देने पर 18 की काटी आरसी
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। कूड़ा शुल्क नहीं देने पर नगर निगम ने 18 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की आरसी काटी है। बैणी सेना के प्रोजेक्ट मैनेजर की ओर से कई बार अनुरोध करने के बावजूद शुल्क नहीं दिया जा रहा है।
जिस पर निगम ने वार्ड 50 के महाराजा मेडिकोज साई कांपलैक्स, श्री बालाजी इंटरप्राइजेज, इशु मेडिकोज, एलन करम ज्वैलरी, ड्रीम लाइट, हरि इंटर प्राइजेज, डॉ. ओली हॉस्पिटल, बंधानी, बिष्ट फैब्रिकेशन सहित कुल 18 संस्थानों की आरसी काटी।