1 किलोमीटर में ही हांफ गई उत्तराखंड परिवहन निगम की बस
आए दिन बीच सड़क खड़ी हो रही रोडवेज, यात्री झेल रहे परेशानी

हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज स्टेशन से चली उत्तराखंड परिवहन निगम के अल्मोड़ा डिपो की बस मात्र एक किमी. दूर पहुंचते ही हांफ गई। रोडवेज स्टेशन से मंगलवार दोपहर लगभग सवा बारह बजे अल्मोड़ा डिपो की बस अल्मोड़ा को निकली और जाम के बीच से निकलते ही जैसे ही वह तिकोनिया चौराहे तक पहुंची तो अचानक बंद हो गई। बीच सड़क पर बस के ठप होने से यात्रियों को बस से नीचे उतरना पड़ा।
इस पर यात्रियों ने काफी नाराजगी जताई। साथ ही बस के बीच सड़क पर खड़े होने से अन्य वाहनों को निकलने में दिक्कत हुई। बस के खराब होने पर चालक-परिचालक खुद नीचे उतरे और लगभग आधे घंटे बाद बस ठीक हो पाई जिस पर उसका संचालन शुरू हुआ।
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें आए दिन सड़क पर खड़ी हो रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कुछ दिनों पूर्व टनकपुर डिपो की एक बस मंगल पड़ाव में बीच सड़क पर बंद होने पर यात्रियों ने काफी नाराजगी जताई थी। बार-बार रोडवेज बसों के खड़े होने से उत्तराखंड परिवहन निगम की छवि धूमिल हो रही है और यात्रियों का इससे भरोसा उठ रहा है। इधर, एआरएम अल्मोड़ा विजय तिवारी ने बताया कि तकनीकी दिक्कत के कारण बस बंद हो गई थी। बताया कि कुछ देर बाद इसे ठीक कर लिया गया था।