कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, दो साथी भी गिरफ्तार, पेट्रोल पंप में लूट के बाद चल रहे थे वांछित

अरौल में पेट्रोल पंप लुटेरों और पुलिस की मुठभेड़

कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, दो साथी भी गिरफ्तार, पेट्रोल पंप में लूट के बाद चल रहे थे वांछित

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के अरौल थानाक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बदमाश बकोठी के पास पेट्रोल पंप में लूट की घटना के बाद से वांछित चल रहे थे। पुलिस ने बदमाशाें के पास से चोरी और लूट का माल बरामद किया है। 

पुलिस को मुखबिर द्वारा  ग्राम बकोठी के पास लूट, छिनैती की घटनाएं, पेट्रोल पंप व घरों में चोरी करने वाले बदमाशों के आने की सूचना मिली। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरौल टीम द्वारा बकोठी पेट्रोल पंप के आगे खलवा के पास चेकिंग अभियान चलाया, तभी बकोठी की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए।

पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो एक ने फायर झोंक दिया, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी। जबकि पुलिस ने दो अन्य साथियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। 

उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना बांगरमऊ निवासी अमित उर्फ फुलई के पैर में गोली लगी। जबकि अन्य दोनों बदमाश अवनीश पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नरदोली थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज व सरजीत पुत्र नवाब सिंह निवासी ग्राम विजयनगर नरदोली थाना सिकंदरपुर वैश्य कासगंज को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने पेट्रोल पंप में लूट के साथ कई अन्य घटनाएं भी कबूल की है। बदमाशों के खिलाफ आठ से ज्यादा संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज है। बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस व पेट्रोल पंप में लूट का डीवीआर बरामद हुआ। डीसीपी पश्चिम ने मुठभेड़ में शामिल टीम को 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

ये भी पढ़ें- CONDOM इस्तेमाल न करने का बढ़ा ट्रेंड, हो रही गंभीर बीमारियां, WHO ने जताई चिंता

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश