बरेली: उर्स-ए-रजवी पर राहुल गांधी से मांग, बुल्डोजर एक्शन के खिलाफ रुख तय करें...
रजा एक्शन कमेटी की तरफ से राहुल गांधी के नाम दिया गया ज्ञापन
बरेली, अमृत विचार। उर्स-ए-रजवी एक ऐसा मंच है जहां जायरीन अकीदत के साथ तो आते हैं, वहीं मुसलमानों सियासी और सामाजिक मुद्दों को भी मंजर-ए-आम पर लाने की कोशिश की जाती है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग का प्रतिनिधि मंडल नबीरा-ए-आला हजरत व ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी से मिलने पहुंचा। आरएसी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नाम प्रतिनिधि मंडल को एक पत्र सौंपा।
जिसमें मांग की गई कि पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखियों पर कांग्रेस अपना रुख तय करे, उलामा की रिहाई में सक्रिय भूमिका और सहयोग करे, बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आपना रुख और रवैया तय करे, वक्फ और मस्जिदों-मदरसों की हिफाजत का मुद्दा, फिलस्तीनी बच्चों के नरसंहार में भारतीय हुकूमत के सहयोग का मुद्दा जैसे मांगी उठाई गईं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद खान के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल ने अदनान मियां से मुलाकात कर उर्स-ए-रजवी की मुबारकबाद दी। प्रतिनिधिमंडल में कोआर्डिनेटर महमूद खान, ज्वाइंट कोआर्डिनेटर शिबली मंजूर, सैयद महफूज अली, राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर अब्दुल कलाम, राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर शमीम अल्वी, चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग मुंबई इब्राहीम आदि शामिल रहे। आरएसी की ओर से मौलाना हम्माद रजा कादरी, मुफ्ती उमर रजा, हाफिज इमरान बरकाती, मुशाहिद रफत, हनीफ अजहरी, अब्दुल लतीफ करैशी, मुजफ्फर अली, शाहबाज रजा, उवैस रजा, उस्मान रजा हारूनी, आकिब रजा, फरदीन रजा, राशिद गद्दी, इब्ने हसन, काशिफ रजा, शारिक रजा, इशरत रजा, इरशाद रजा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।