पीलीभीत: शिकायतों को दबाए बैठा था बाबू...अब डीपीआरओ ने किया निलंबित

कनिष्ठ सहायक सप्ताह भर से बिना सूचना के चल रहा था नदारद

पीलीभीत: शिकायतों को दबाए बैठा था बाबू...अब डीपीआरओ ने किया निलंबित

पीलीभीत, अमृत विचार। शिकायतों का जानबूझकर दबाए बैठे और बगैर सूचना कार्यालय से नदारद चल रहे डीपीआरओ कार्यालय के कनिष्ठ सहायक पर आखिरकार गाज गिर ही गई। जिला पंचायत राज अधिकारी ने लापरवाही पर कनिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया। निलंबित कनिष्ठ सहायक को मरौरी ब्लॉक से सम्बद्ध करते हुए मामले की जांच मरौरी के एडीओ पंचायत को सौंपी गई है।

पंचायत विभाग में भूपेंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। कनिष्ठ सहायक 24 अगस्त से बगैर अवकाश लिए ही नदारद चल रहे हैं। बताते हैं कि ग्राम पंचायत लिपिक पटल पर रहते हुए ग्राम प्रधान एवं सचिवों के विरुद्ध शपथ पत्रों पर की गई शिकायतों को अपने स्तर पर जानबूझकर लंबित रखे हुए हैं। कनिष्ठ सहायक द्वारा ग्राम पंचायत फिरसा चुर्राह, परसिया, अमखेड़ा, ईटगांव, नांद, सैदपुर, रसाया खानपुर, चुर्रासकतपुर, तिलसंडा हसौआ, पंडरी आदि ग्राम पंचायतों की जांच अधिकारी से जांच आख्या काफी पहले लेने के बाद भी उन्हें अपने स्तर पर जानबूझकर लंबित रखा गया है। इतना ही नहीं कनिष्ठ सहायक मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं शासन स्तर से प्राप्त संदर्भों का भी समय से निस्तारण न कर अपने स्तर से लंबित रखे हुए हैं। कनिष्ठ सहायक द्वारा पेंशन एवं अन्य देयकों का समय से निस्तारण भी नहीं कराया जा रहा है, जिसके चलते मृत सफाई कर्मियों के आश्रितों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। लगातार चेतावनी के बाद भी कनिष्ठ सहायक ने अपना रवैय्या नहीं बदला। इधर उच्चाधिकारियों के आदेशों की लगातार अवेहलना करने, कार्यो में लापरवाही बरतने एवं बगैर सूचना दिए कार्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने कनिष्ठ सहायक भूपेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। कनिष्ठ सहायक के निलंबन की जानकारी पर महकमे में खासी खलबली मची हुई है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे