सॉरी मम्मी-पापा, मुझे पता है कि..., छात्र ने फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड किया यह जिक्र
सीतापुर निवासी था छात्र, प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी
लखनऊ, अमृत विचार। सॉरी मम्मी-सॉरी पापा...मुझे पता है कि गलत कर रहा हूं... मड़ियांव क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में यह लिखा है। कमरे से खून निकला देख मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है।
इसमें जिंदगी से हार कर आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र के मुताबिक, मूलत: सीतापुर जिले के निजामपुर डिघवा निवासी रोहित (21) पुत्र चंद्रभाल मोहिबुल्लापुर निवासी आशादेवी पत्नी अयोध्या के मकान में किराये के कमरे में रहता था। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
भाई सुधीर ने बताया बुधवार सुबह करीब 7 बजे मकान मालकिन आशा देवी किसी काम से छत पर पहुंची। तो रोहित के कमरे के गेट के नीचे से खून बाहर निकला दिखा। इसके साथ ही दुर्गंध भी आ रही थी। अनहोनी की आशंका में उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो रोहित कमरे में पंखे से फंदे से लटका दिखा।
आशा देवी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य इकत्रित किये। इंस्पेक्टर ने बताया मौके से सुसाइड नोट मिला है। इसमें नौकरी नहीं लगने से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है।
पिता चंद्रपाल का कहना है कि बेटे से 26 अगस्त को बात हुई थी। तब उसने ऐसा कुछ नहीं कहा था, जिससे लगता की वह परेशान है। इंस्पेक्टर ने बताया सुसाइड नोट जांच के लिये फोरेंसिक लैब भेजा गया है। शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई जायेगी।
सुसाइड नोट में लिखा-जिंदगी से हार चुका हूं
पुलिस ने कमरे से जो सुसाइड नोट बरामद किया है, उसमें रोहित ने लिखा है कि मैं अपनी जिंदगी से हार गया हूं। कई जगह प्रयास करने के बाद भी नौकरी नहीं लग पाई। लंबे समय से तैयारी कर रहा हूं। पेपर भी नहीं निकल पाया। सॉरी मम्मी-सॉरी पापा मुझे पता है कि मैं गलत कर रहा हूं।