लखीमपुर खीरी: LIVE VIDEO...मेडिकल स्टोर में तेज धमाके से दहला मोहम्मदी, दुकान मालिक झुलसा

दुकान में विस्फोटक पदार्थ होने की जताई जा रही आशंका

लखीमपुर खीरी: LIVE VIDEO...मेडिकल स्टोर में तेज धमाके से दहला मोहम्मदी, दुकान मालिक झुलसा

मोहम्मदी/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला शुक्लापुर में शनिवार की रात एक मेडिकल स्टोर की दुकान में इतना तेज धमाका हुआ कि दुकान का शटर निकलकर सड़क पर जा गिरा। पांच सौ मीटर के दायरे में बने मकान तक हिल गए। सफेद धुएं का गुब्बार आसमान में छा गया। हादसा होने के बाद दुकान के अंदर मौजूद दुकान स्वामी तौहीद गंभीर रूप से झुलस गया। उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इनवर्टर की बैटरी फटने से हादसा हुआ है, जबकि बैटरी पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं।मोहल्ला शुक्लापुर निवासी तौहीद (22) पुत्र मुनव्वर अली का मोहल्ले में ही मुख्य मार्केट में मेडिकल स्टोर है। शनिवार की देर शाम तौहिद ने दुकान का शटर अंदर से बंद कर लिया। रात करीब नौ बजे अचानक इतना तेज धमाका हुआ कि दुकान का शटर उड़कर सड़क पर जा गिरा। करीब पांच सौ मीटर के दायरे में बने मकान हिल उठे। धमाके की गूंज पूरे नगर में सुनाई दी और सफेद धुंआ आसमान में छा गया। धमाके के दौरान बाइक से निकल रहा एक युवक बाल-बाल बच गया, जबकि दुकान में मौजूद तौहीद गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने झुलसे तौहीद को सीएचसी भेजा, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया।
  
इनवर्टर बैटरी सुरक्षित होने से सवालों के घेरे में आई पुलिस  
धमाके के बाद पुलिस घटना को मोड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि इनवर्टर की बैटरी फटने से हादसा हुआ है, जबकि बैटरी पूरी तरह से सुरक्षित है। वह फटी नहीं है। न ही उसका तेजाब इधर-उधर बिखरा पड़ा था। लोगों ने पुलिस के बयानों पर हैरानी जताई है। साथ ही दुकान में किसी शक्तिशाली विस्फोटक सामग्री होने की आशंका जताई है। रविवार को मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं।