रामनगर: गैस सिलेंडर में आग लगने से पति-पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे

रामनगर: गैस सिलेंडर में आग लगने से पति-पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे

रामनगर, अमृत विचार। ग्राम छोई पड़ाव में अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद घर की रसोई में मौजूद पति-पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए तुरंत परिजनों द्वारा रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां तीनों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बुधवार सुबह उक्त गांव में रहने वाले राजू आर्य ने बताया कि उसकी भाभी पूजा आर्या रसोई में काम कर रही थी इसी बीच गैस सिलेंडर लीकेज होने पर उन्होंने अपने पति विनोद आर्य को बुलाया इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने गैस सिलेंडर से हो रहे लीकेज को ठीक करने का प्रयास करने लगे लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

इस बीच विनोद आर्य ने अपने गांव में रहने वाले जीवन बोरा को बुलाया जो की इंडियन गैस एजेंसी में कार्यरत है, जीवन ने गैस सिलेंडर लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाकर सिलेंडर चेक किया तो  सिलेंडर से तेज आग की लपटे निकल गई जिससे तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। मामले में रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष ने बताया कि तीनों की हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें