Unnao Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम को भेजा

Unnao Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड टावर वाली गली में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नगर के गोपीनाथ पुरम निवासी ध्रुव शुक्ला की पत्नी गोमती शुक्ला ने गंगाघाट कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 3 वर्ष पूर्व उनकी बेटी शांभवी (24) की शादी पोनी रोड झंडा चौराहा टाटा टावर वाली गली में रहने वाले रामबाबू तिवारी के बेटे अमन तिवारी के साथ शादी हुई थी। 

आरोप है कि शादी के बाद पति अमन, ससुर रामबाबू तिवारी, सास पुष्पा तिवारी व देवर आकाश तिवारी बेटी को प्रताड़ित करते थे। इतना ही नहीं 5 लाख दहेज की मांग की। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि दामाद ने फोन करके बताया कि तुम्हारी बेटी को चोट लग गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जिस पर वह लोग मौके पर पहुंचे। जहां उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे