Unnao News: यूएसडीए को वापस मिले यूपीसीडा के पास गए 10 गांव...अब शहर के तीन जगहों का होगा सौंदर्यीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

यूपीसीडा के पास चले गए थे यूएसडीए के क्षेत्र में आने वाले यह गांव

उन्नाव, अमृत विचार। यूएसडीए (उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण) का क्षेत्र एक बार फिर बढ़ गया है। 24 राजस्व गांव में 10 गावों के यूपीसीडा में शामिल होने से यूएसडीए का आर्थिक क्षेत्र कम हो गया था। इससे न तो लक्ष्य के मुताबिक राजस्व मिल रहा था और न बेहतर विकास के दावे पूरे हो रहे थे। ऐसे में गावों के वापस मिलने पर यूएसडीए में एक बार फिर आर्थिक के साथ क्षेत्र का विकास होने की उम्मीद जगी है।

बता दें कि पूर्व में विकास प्राधिकरण के पास 24 राजस्व गांव थे। जिसमें 14 पूर्ण रूप से और 10 आंशिक रूप से विकास प्राधिकरण के पास थे। लेकिन, करीब एक साल से 10 आंशिक गावों को शासन ने यूपीसीडा में शामिल कर यूएसडीए को इनके विकास से वंचित कर दिया था। 

विकास प्राधिकरण लगातार इन्हें वापस लाने का प्रयास कर था। महज 24 गावों में 10 को यूपीसीडा में शामिल करने के बाद यूएसडीए के पास कुछ नहीं बचा था। उन्नाव शहर जहां यूएसडीए का अपना कार्यालय बना है। वह क्षेत्र भी यूपीसीडा में शामिल हो गया था। 

ऐसे में गिने चुने क्षेत्र से यूएसडीए लक्ष्य के मुताबिक राजस्व वसूली करने भी असमर्थ साबित हो रहा था। इसके लिए यूएसडीए के अफसर लगातार बोर्ड बैठक, पत्राचार के माध्यम से इसकी वापसी की बात रख रहे थे। जिसे शासन ने संज्ञान लेकर यूपीसीडा में शामिल 10 गावों को यूएसडीए के दायरे में फिर से शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

ये गांव हुए वापस 

यूएसडीए को मिले गावों मे झंझरी, वाजिदपुर, मुर्तजानगर, सिंगरोसी, गदनखेड़ा, कडेर पतारी, बंथर, शेखपुर नरी, उन्नाव व कटरी पीपरखेड़ा शामिल हैं। 

शहर के तीन जगहों का होगा सौंदर्यीकरण 

यूएसडीएम द्वारा शहर के विकास व सुंदरीकरण कार्य के लिए मांगे गये प्रस्ताव व बजट को शासन से हरी झंडी मिलने के बाद मंगलवार को डीएम गौरांग राठी ने एक बैठक में इसकी स्वीकृति दे दी है। जिसमें शहर तीन प्रमुख स्थानों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। 

शहर के तीन प्रमुख स्थानों में कल्याणी मंदिर मार्ग का 16 लाख 85 हजार 879 रुपए से निर्माण होगा। वहीं छोटा चौराहा व गांधी नगर चौराहा का सुंदरीकरण 6 लाख 48 हजार 230 से और बड़ा चौराहा स्थित पुराना अस्पताल में 33 लाख 48 हजार 630 रुपये से पार्किंग बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Unnao में CM Yogi का आदेश अफसरों की गाड़ियों के ‘हूटर’ के शोर में दब गया...जनप्रतिनिधि व नेता भी रुतबा गालिब करने में नहीं पीछे 

संबंधित समाचार