मुरादाबाद: पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कई मजदूर झुलसे, लाखों का सामान जला

पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, सुतली बम बनाए जा रहे थे, एक मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया

मुरादाबाद: पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कई मजदूर झुलसे, लाखों का सामान जला

कांठ (मुरादाबाद) अमृत विचार। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जला गया और फैक्ट्री में काम कर रहे कई महिला, पुरुष मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। एक मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते पर एसडीएम, थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री कर्मियों ने आग बुझा ली थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना कांठ के बड़ौदा वीरान गांव के जंगल में रेशमा परवीन पत्नी मोहम्मद साजिद निवासी मोहल्ला पटेगंज थाना कांठ के नाम से पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस है। गुरुवार को पटाखा फैक्ट्री में महिला, पुरुष मजदूर सुतली बम बनाने का कार्य कर रहे थे। तभी 11 बजे के बाद पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें लाखों रुपये का सुतली बम एवं अन्य सामान राख हो गया। धमाके की आवाज से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और फैक्ट्री में काम कर रहे उस्मान पुत्र बाबू 45 वर्ष पटेगंज, राकेश कुमार पुत्र मोतीराम 46 वर्ष पट्टीवाला, अमन निवासी पटेगंज गंभीर रूप से झुलस गए।

वहीं, प्रिया पुत्री राकेश कुमार, रेनू पत्नी कुलवंत, सोनी पत्नी दिलीप कुमार ग्राम महमूदपुर माफी सहित कई महिलाएं व पुरुष भी झुलस गए। हादसे के बाद फैक्ट्री स्वामी ने सभी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम अजय मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक साजिद को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-UPPolice Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी

ताजा समाचार

Kanpur: अब IPL की तर्ज पर होगा KPL, टूर्नामेंट के लिए रखा गया इतने करोड़ का बजट...रणजी फार्मेंट में होगी KDMA लीग
MPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: पवार ने मुख्यमंत्री शिंदे को लिखा पत्र, बैठक बुलाने का आग्रह किया
Kanpur: नगर निगम में भ्रष्टाचार में दबीं फाइलें, लोग वर्षों से काट रहे चक्कर, मृतकों के भी इतने मामले शामिल...
मोदी सरकार-3 के 100 दिन पूरे, कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- पीएम के पास देश की समस्याओं से निपटने के लिए कोई विजन नहीं
'आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि यह कभी बाहर न आ सके', किश्तवाड़ में बोले अमित शाह
अमेठी: दबंगों ने घर में घुसकर पुजारी और उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला, हिरासत में एक आरोपी