मुरादाबाद: पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कई मजदूर झुलसे, लाखों का सामान जला

पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, सुतली बम बनाए जा रहे थे, एक मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया

मुरादाबाद: पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कई मजदूर झुलसे, लाखों का सामान जला

कांठ (मुरादाबाद) अमृत विचार। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जला गया और फैक्ट्री में काम कर रहे कई महिला, पुरुष मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। एक मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते पर एसडीएम, थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री कर्मियों ने आग बुझा ली थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना कांठ के बड़ौदा वीरान गांव के जंगल में रेशमा परवीन पत्नी मोहम्मद साजिद निवासी मोहल्ला पटेगंज थाना कांठ के नाम से पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस है। गुरुवार को पटाखा फैक्ट्री में महिला, पुरुष मजदूर सुतली बम बनाने का कार्य कर रहे थे। तभी 11 बजे के बाद पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें लाखों रुपये का सुतली बम एवं अन्य सामान राख हो गया। धमाके की आवाज से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और फैक्ट्री में काम कर रहे उस्मान पुत्र बाबू 45 वर्ष पटेगंज, राकेश कुमार पुत्र मोतीराम 46 वर्ष पट्टीवाला, अमन निवासी पटेगंज गंभीर रूप से झुलस गए।

वहीं, प्रिया पुत्री राकेश कुमार, रेनू पत्नी कुलवंत, सोनी पत्नी दिलीप कुमार ग्राम महमूदपुर माफी सहित कई महिलाएं व पुरुष भी झुलस गए। हादसे के बाद फैक्ट्री स्वामी ने सभी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम अजय मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक साजिद को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-UPPolice Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे