अमरोहाः दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों को पीटा, कांवड़िये बोले- 'पाकिस्तान जिंदाबाद व आल्लहा हू-अकबर बोलने को कहा गया'

अमरोहाः दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों को पीटा, कांवड़िये बोले- 'पाकिस्तान जिंदाबाद व आल्लहा हू-अकबर बोलने को कहा गया'

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव बावनखेड़ी में बृजघाट से गंगाजल लेकर डीजे बजाते हुए आ रहे कांवड़ियों को दूसरे समुदाय के लोगों ने रोक लिया। उन्होंने डीजे बंद करके कांवड़ियों के साथ मारपीट की। 

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के लोगों व ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। इस बीच पुलिस से कांवड़ियों की नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने पांच नामजद समेत 20-25 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। 

अमरोहा 2

पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जाम खुलवा दिया गया है। बताया कि गांव चकौरी के लोग बृजघाट स्थित गंगा से जल लेकर डीजे बजाते हुए अपने गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान गांव बावन खेड़ी में दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों के डीजे को बंद कर दिया और उनके साथ मारपीट की। 

कांवड़ियों का आरोप है कि आरोपियों ने उनसे पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने और आल्लहा हू-अकबर बोलने के लिए कहा। इस दौरान घटना की सूचना के बाद आसपास के हिंदू समाज के लोग व हिंदू संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हसनपुर अमरोहा मार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना के बाद सीओ पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। 

एसडीएम सुनीता सिंह व तहसीलदार मूसाराम भी घटनास्थल पर पहुंच गए। शिव भक्तों के हंगामा की सूचना पर नौगांवा सादाता और मंडी धनौरा के सीओ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बूझाकर शांत कराया। इस दौरान पुलिस से कांवड़ियों की नोकझोंक भी हुई। 

थाना प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में गांव चकौरी के रहने वाले राजकुमार की तहरीर पर बावनखेड़ी निवासी फिरोज खान, राहिद, शाहिद, शकील, फुरकान समेत 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इनमें से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें- कोलकाता कांड में कार्रवाई न होने से डॉक्टरों में आक्रोश, Kanpur में लोगों को काली राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया