Fatehpur: दुबई में नौकरी का दिया झांसा; पांच युवकों को यात्री वीजा पर भेजा विदेश, ठगे 7 लाख, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
फतेहपुर, अमृत विचार। नौकरी का झांसा देकर पांच बेरोजगारों से सात लाख की ठगी का कोर्ट के आदेश पर सुल्तानपुर घोष पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मुरादाबाद जिला भगतपुर थाने के बंधुआखेड़ा निवासी साजिद अली ने बताया कि वह सुल्तानपुर घोष थाने के गौती गांव के चकचमारु निवासी शहनूर शेख से पूर्व परिचित हैं। उसने दुबई में नौकरी लगवाने की बात कही।
उसके झांसे में आकर अपने रिश्तेदार अल्ताफ हुसैन, नाजिम, दानिश, आजम, मोमीन की नौकरी के लिए मार्च 2023 में दो लाख रुपये नकद और जून माह तक पांच लाख रुपये खाते में दिए। शहनूर ने पांचों लोगों को यात्री वीजा पर दुबई भेज दिया। वहां उनकी नौकरी नहीं लगी, वह किसी तरह वतन लौटे।
वह सभी लोग 14 दिसंबर को शहनूर के घर पहुंचे। उससे रुपये लौटाने की मांग की। उसने रुपये देने से इन्कार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। उसकी बहन ने भाई से रुपये मांगने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।