Jalaun: बालू से भरा तेज रफ्तार डंपर सड़क पर खड़े डंपर में जा घुसा, चालक की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Jalaun: बालू से भरा तेज रफ्तार डंपर सड़क पर खड़े डंपर में जा घुसा, चालक की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती

जालौन, अमृत विचार। जिले के कदौरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जिले के कदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजानपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। बालू से भरा तेज रफ्तार डंपर सड़क पर खड़े दूसरे डंपर में जा घुसा, जिससे चालक समेत तीन लोग केबिन में फंस गए।  

राहगीरों से हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर व जेसीबी की मदद से तीनों लोगों को निकाला। हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। 

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डंपर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  

यह भी पढ़ें- Auraiya: बदमाशों ने युवक के साथ की मारपीट व लूट, बाइक में लगाई आग, दमकल ने पाया आग पर काबू