संभलः रसोइयों ने जिलाधिकारी की गाड़ी रोककर किया हंगामा, उठाईं ये मांगें...

जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर शासन को भेजने का दिया आश्वासन

संभलः रसोइयों ने जिलाधिकारी की गाड़ी रोककर किया हंगामा, उठाईं ये मांगें...

संभल, अमृत विचार। राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया एकता संघ के बैनर तले रसोइयों ने मांगों को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान धरना दिया। जब जिलाधिकारी गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो रसोइयां आगे खड़ी होकर हंगामा करने लगीं। जिलाधिकारी ने गाड़ी से उतरकर रसोइयों से ज्ञापन लेकर शासन को भेजने का आश्वासन दिया। रसोइयों ने रुका हुआ मानदेय दिलाने समेत कई मांगें उठाईं हैं।

राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया एकता संघ से जुड़ी रसोइयां शनिवार को नई तहसील कार्यालय पहुंचीं। यहां इन्होंने धरना देकर आवाज उठाई। काफी देर तक नारेबाजी की गई। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जब जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो रसोइयां आगे खड़ी हो गईं। 

हंगामा किया तो पुलिस ने उन्हें  हटाने का प्रयास भी किया। इस बीच जिलाधिकारी गाड़ी से उतरे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया। रसोइयों ने वर्तमान में चल रही प्रक्रिया में पिछले सत्र में कार्यरत रसोइयों का चयन करने, रसोइयों के बच्चों को संबंधित विद्यालयों में पढ़ाने की अनिवार्यता समाप्त करने, रुका मानदेय भुगतान कराने, 5,000 रुपये मानदेय दिए जाने, पांच लाख रुपये का बीमा कराने समेत कई मांगें उठाईं। इस दौरान राज कटारिया, पिंकी देवी, विनीता देवी, गीता देवी समेत तमाम रसोइयां रहीं।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: एसबीआई में मिले 100 रुपये के आठ जाली नोट, मामला दर्ज

 

ताजा समाचार