Chitrakoot: अनियंत्रित कार ने चाची-भतीजी को कुचला, मौके पर ही मौत, हादसे में तीन युवक घायल, आरोपी चालक फरार

Chitrakoot: अनियंत्रित कार ने चाची-भतीजी को कुचला, मौके पर ही मौत, हादसे में तीन युवक घायल, आरोपी चालक फरार

चित्रकूट, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर शाम एक अनियंत्रित कारचालक ने एक महिला और उसकी भतीजी को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद वाहन एक पैदल जा रहे युवक और बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे जा गिरा। 

इससे युवक और दो बाइकसवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम ने लोगों को समझाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

शनिवार शाम लगभग पांच बजे खोह गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर प्रयागराज की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार ने राशन लेकर घर जा रही गुड़िया (35) पत्नी जयगोपाल और उसके जेठ गोपालकृष्ण द्विवेदी की बेटी पलक (15) पुत्री गोपालकृष्ण द्विवेदी को टक्कर मार दी। 

कार ने आगे पैदल जा रहे युवक बबुली यादव (35) पुत्र चुनूवा यादव निवासी खोह के साथ एक बाइक को टक्कर मारी और सड़क किनारे जा गिरी। बाइकसवार खरौंध निवासी दो युवक भी घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। 

आसपास के लोगों ने दुर्घटना से आक्रोशित होकर जाम लगाने की कोशिश की पर सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे एसपी और एडीएम ने इन लोगों को समझाया बुझाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी ने बताया कि कारचालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।      

बच्चा छोड़कर भागा कारचालक

कार का नंबर दिल्ली का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में चालक के साथ एक लगभग आठ वर्षीय बच्चा था। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार में फंसे बच्चे को छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस ने बच्चे को कार से निकाला। उसे हल्कीफुल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने इसका इलाज कराया। हालांकि बाद मे पुलिस को पता चला कि कार चालक का नाम खरौंध का मजरा खदरा पुरवा, सोनू यादव पुत्र चुनकावन यादव है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ज्वैलरी शॉप में टप्पेबाजी करने वाली दो अंतर्जनपदीय शातिर महिलाएं गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद...