बहराइच: विद्यार्थी परिषद ने ममता सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला, देखें वीडियो
आईएमए, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने किया प्रदर्शन
बहराइच, अमृत विचार। कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले ने जिले में तूल पकड़ लिया है। शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इनर व्हील क्लब और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया। अखिल विद्यार्थी परिषद ने कलेक्ट्रेट के सामने ममता सरकार का पुतला जलाते हुए जमकर नारेबाजी की।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित आरजी मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला जोर पकड़ रहा है। शनिवार को जिले के सभी प्राइवेट डॉक्टर कलेक्ट्रेट स्थित धरनास्थल एकत्रित हुए। सभी ने महिला डॉक्टर की वीभत्स हत्या और दुष्कर्म को लेकर नाराजगी जताई प्रदर्शन किया इसके बाद सभी ने सड़क पर मार्च निकाला।
प्रदर्शन और धरने में इनर व्हील क्लब के सदस्य भी शामिल हुए। इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कलेक्ट्रेट के सामने महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में पुतला जलाया गया सभी ने ममता सरकार हाय हाय के नारे लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कड़ी कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया इस दौरान काफी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य मौजूद रहे।
बहराइच
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 17, 2024
विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जलाया पुतला किया प्रदर्शन
जिले के सभी प्राइवेट डॉक्टर कलेक्ट्रेट वीभत्स हत्या और दुष्कर्म को लेकर कर रहे है प्रदर्शन #Bahriach #UttarPradesh #Video #KolkataDoctor #WestBengalHorror pic.twitter.com/kUVTNFe0Eo
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: नाबालिग बेटी से दरिंदगी करने वाले बाप को 20 साल की जेल, 50 हजार अर्थदण्ड