बरेली: सादगी से अदा की शराफत मियां के कुल की रस्म

बरेली: सादगी से अदा की शराफत मियां के कुल की रस्म

बरेली, अमृत विचार। शाह सकलैन शराफत मियां के कुल की रस्म गुरुवार सुबह 11 बजे अदा की गई। सुबह से ही दरगाह के मेहमानखाने में तकरीरों का प्रोग्राम चलता रहा। उसके बाद सकलैन मियां की मौजूदगी में क़ुल की रस्म शुरू हुई जिसमें सकलैन मियां ने देश में अमन चैन और भाई चारे के साथ …

बरेली, अमृत विचार। शाह सकलैन शराफत मियां के कुल की रस्म गुरुवार सुबह 11 बजे अदा की गई। सुबह से ही दरगाह के मेहमानखाने में तकरीरों का प्रोग्राम चलता रहा। उसके बाद सकलैन मियां की मौजूदगी में क़ुल की रस्म शुरू हुई जिसमें सकलैन मियां ने देश में अमन चैन और भाई चारे के साथ कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ की।

बताते चलें कि इस बार कोरोना महामारी के चलते कुल की रस्म में बाहर के जायरीनों को आने से मना कर दिया था। इस बजह से चंद लोग ही कुल की रस्म में शामिल हुए। बाकी के अकीदतमंदों ने अपने घरों में रहकर कुल की रस्म अदा की।