टीवी शो के बाद अब बॉलीवुड में नजर आएगा Kanpur का लाल हर्ष अरोड़ा; इस अभिनेत्री के साथ फिल्म में दिखेंगे...

एमटीवी स्प्लिट्सविला के 15वें सीजन में फाइनालिस्ट कानपुर के हर्ष

टीवी शो के बाद अब बॉलीवुड में नजर आएगा Kanpur का लाल हर्ष अरोड़ा; इस अभिनेत्री के साथ फिल्म में दिखेंगे...

कानपुर, अमृत विचार। अपनी एक्टिंग से माया नगरी में पहचान बना चुके शहर के हर्ष अरोड़ा अब जल्द ही बॉलीवुड में नजर आएंगे। वह ये है मोहब्बतें और कुमकुम भाग्य सीरियल में अपने अभिनय से लोगों का जीत दिल जीत चुके है। वर्तमान में वह एमटीवी स्प्लिट्सविला में फाइनालिस्ट की श्रेणी में है, साथ में उनके मॉडल रूशाली यादव भी है। 

एमटीवी इंडिया पर इन दिनों एमटीवी स्प्लिट्सविला का प्रसारण किया जा रहा है, जो एक भारतीय टेलीविजन डेटिंग रियलिटी शो है। डिजिटल रूप में यह जिओ सिनेमा पर भी है। वर्ष 2024 में एमटीवी स्प्लिट्सविला का यह 15वां सीजन चल रहा है, जिसमे शहर के गोविंद नगर निवासी नरेश अरोड़ा के बेटे हर्ष अरोड़ा ने प्रतिभाग किया है, जो कानपुर व प्रदेश के लिए गौरव की बात है। हर्ष वर्तमान में मुंबई में रहते हैं। 

स्प्लिट्सविला शो की मेजबानी सनी लियोन व तनुज विरयानी ने की। हर्ष ने शो में कई मुश्किल पड़ावों को पार करते हुए फाइनालिस्ट की श्रेणी में अपनी जगह बनाई। वर्तमान में वह राजस्थान के अजमेर की रुशाली यादव के साथ रिलेशनशिप में है। रुशाली भी साथ में फाइनालिस्ट है। 

हर्ष ने शो में एक बात बोलीं है जिसमे उन्होंने कहा है कि शेर जहां भी रहता है शेर ही रहता है, उसे किसी इलाके की जरूरत नहीं होती। शो में बोली यह लाइन इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शहर आने पर हर्ष आरोड़ा व रुशाली यादव ने लोगों ने वोट्स की अपील की। रुशाली ने कानपुर शहर को काफी अच्छा शहर बताया। कहा कि शहर में अपनेपन का अहसास है। मौका मिला तो यहां पर भी काम किया जाएगा। इससे पहले अजमेर जाकर लोगों से बात की थी। 

फिल्म में आंएंगे जल्द नजर 

हर्ष आरोड़ा ने बताया कि वह ये हैं मोहब्बतें और कुमकुम भाग्य सीरियल में किरदार निभा चुके हैं। इसके साथ ही वह मॉडलिंग भी करतें हैं। वहीं, जल्द ही वह फिल्म अभिनेत्री आनन्या पांडेय के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे, जो नवंबर माह में आ सकती है। वहीं, रुशाली यादव भी बेहतरीन मॉडल है। उनकी कंट्रोल नाम से फिल्म सितंबर माह में आने वाली हैं, जिसमे वह फिल्म अभिनेत्री आनन्या पांडेय के साथ नजर आएगी।

यह भी पढ़ें- मैं प्रेस में हूं, मेरा कुछ नहीं होगा...Kanpur में महिला पत्रकार पर रिपोर्ट दर्ज, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली