Kanpur में हत्या का खुलासा: पत्नी ने ही रची थी मर्डर की साजिश, प्रेम में बाधक बने पति को प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट

Kanpur में हत्या का खुलासा: पत्नी ने ही रची थी मर्डर की साजिश, प्रेम में बाधक बने पति को प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर में सोमवार को हुई युवक की हत्या का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या की साजिश खुद उसकी पत्नी ने रची थी। अवैध संबंधों में बाधक बने युवक की हत्या के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची। वारदात को अंजाम देने के लिए प्रेमी ने अपने एक साथी की मदद ली। काल डिटेल के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा कर वारदात में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

बाराबंकी जनपद के फतेहपुर मलोली निवासी 29 वर्षीय आलोक कुमार वर्मा का शव चौबेपुर थाना क्षेत्र के मिघनीपुरवा गांव के पास सोमवार को लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच शुरू कर दी थी। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम के साथ चौबेपुर थाने की दो पुलिस टीमें लगाई गई थीं। हत्या की सूचना पर लखनऊ के जीपीओ में बाबू पद पर कार्यरत आलोक वर्मा की पत्नी प्रीति भी चौबेपुर थाने पहुंची थी। 

सख्ती से पूछताछ करने पर पत्नी प्रीति टूट गई और सारा सच उगल दिया। पुलिस के मुताबिक प्रीति ने बताया कि उसका मिघनीपुरवा निवासी अनुज कोरी से प्रेम प्रसंग था। पति के आए दिन मारपीट और गालीगलौज करने से परेशान होकर उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। योजना के मुताबिक अनुज कोरी, आलोक वर्मा को शराब पिलाने के बहाने अपने गांव मिघनीपुरवा लाया, जहां अनुज ने अपने दोस्त शिवशंकर को भी बुला लिया। इसके बाद तीनों ने बैठकर गांव के बाहर बगीचे में शराब पी। 

नशे में धुत हो जाने के बाद अनुज ने लोहे की राड से आलोक के सिर और चेहरे पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी के प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी। हत्या में शामिल पत्नी प्रीति वर्मा, उसके प्रेमी अनुज कोरी और साथी शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर रॉड और वारदात में प्रयोग की गई कार को बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में महिला से छेड़छाड़: न्यू ईयर पार्टी में रेस्टोरेंट संचालक ने साथियों समेत की छेड़छाड़, 22 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे में फंसीं 87 ट्रेनें, 1341 ने लौटाए टिकट, पूछताछ काउंटर पर लगी यात्रियों की भीड़
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अजमेर दरगाह में चढाई चादर
कानपुर के बिठूर में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: आर्टिफिशियल ज्वैलरी और 1500 रुपये की चांदी लेकर हो गए फरार
गोंडा: KYC करने में लापरवाही...39 कोटेदारों और पूर्ति निरीक्षकों पर गिरी गाज, अधिकारी ने मांगा जवाब
पैरा शटलर नित्या बोलीं-अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब, मैं भी कुछ कर सकती हूं
Moradabad News | मुरादाबाद DM आवास के पास Encounter.. हाथरस से किडनैप हुए Jio मैनेजर बरामद