Kasganj News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अमृत विचार की टीम से फोन पर की वार्ता...बोले- लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

कहा गंजडुंडवारा में प्रसूता की मौत के मामले में होगी सख्त कार्रवाई

Kasganj News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अमृत विचार की टीम से फोन पर की वार्ता...बोले- लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

कासगंज, गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कस्बे के सीएचसी में प्रसव के बाद हालत बिगड़ने से हुई महिला की मौत के मामले में शासन सख्त हो गया है। डिप्टी सीएम ने इस मामले में संज्ञान लिया है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही अमृत विचार की टीम से वार्ता की है और बताया है कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर आवश्यक कार्रवाई तो की ही जाएगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा।

इधर डिप्टी सीएम द्वारा मामले का संज्ञान लिए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। अधिकारी बिंदुवार जांच कर रहे हैं।

 गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव गजौरा निवासी प्रसूता ममता की प्रसव के बाद हालत बिगड़ गई। शुक्रवार की रात स्टाफ नर्स ने प्रसव कराया। फिर अधिक रक्तस्राव होने के कारण महिला की हालत बिगड़ती गई। हालांकि, बच्चा स्वस्थ रहा।

शनिवार को सीएचसी पर दिनभर हंगामा हुआ जो देर रात तक जारी रहा। परिजनों का आरोप है कि गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों ने और लापरवाही की। बार-बार कहने के बावजूद भी गंभीरता से उपचार नहीं किया और हालात बिगड़ने पर सहजता से रेफर नहीं किया। जब स्थिति ज्यादा खराब हो गई तो रेफर किया गया।

जिला अस्पताल ले जाते समय प्रसूता की मौत हो गई। महिला के पति मोहित ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। उसके बाद अमृत विचार की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरी सत्यता परखी। फिर समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित हुआ।

इसका डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। उन्होंने रविवार को अमृत विचार की टीम को फोन पर बताया कि वे इस मामले में गंभीरता से जांच करा रहे हैं। जो भी आरोपी होगा उस पर कार्रवाई होगी। लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने बताया है कि सीएचसी पर सुविधाओं के अभाव में पहले भी लोगों की जान से खिलवाड़ के मामले सामने आते रहे हैं। सख्त कार्रवाई की जा रही है। इधर डिप्टी सीएम द्वारा मामले का संज्ञान लिए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और विभाग के अधिकारी हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं।

क्या बोले डिप्टी सीएम 

प्रसव के बाद लापरवाही के कारण प्रसूता की मृत्यु का मामला सामने आया है। घटना में लापरवाह दोषी चिकित्सक और अन्य चिकित्सा कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।- ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम

ताजा समाचार

LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था