कासगंज: खेत में पड़ा मिला ग्रामीण का शव, हत्या की आशंका
कासगंज, अमृत विचार: तीन दिनों से लापता 48 वर्षीय ग्रामीण का शव खेत में पड़ा मिला। ग्रामीण की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने हत्या कर शव खेत में फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर माफी निवासी 48 वर्षीय बब्लू पुत्र रामनिवास नौ दिसंबर की रात्रि आठ बजे खेत पर जाने की कहकर घर से निकला था। घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई, तो वह खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। परिजनों ने बुधवार को कोतवाली में पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई। गुरुवार की शाम को पहाड़पुर गांव की महिलाए चारा कटाने के लिए खेतों पर गई हुई थीं।
उन्होंने बब्लू का शव खेत में पड़ा हुआ देखा। इस मामले की जानकारी महिलाओं ने ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। शिनाख्त फतेहपुर गांव निवासी बब्लू के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के छोटे भाई हरपाल सिंह ने हत्या कर शव को खेत में फेंकने की आशंका जताई है। घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक के परिवार वालों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को संकलित कर लिया है- लोकेश भाटी, इंस्पेक्टर, सदर कोतवाली।
यह भी पढ़ें- कासगंज: तीर्थ नगरी में जुटे देश भर से नागा साधु, आकर्षण का बने केंद्र