Firozabad Crime: दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से सात लाख की लूट...नकाबपोश बदमाशों ने असलहों के दम पर घेरा, लूटकर हो गए फरार
गल्ला व्यापारी से दिनदहाड़े 7 लाख की लूट
फिरोजाबाद, अमृत विचार। फिरोजाबाद थानाक्षेत्र के सिरसागंज में रविवार सुबह तीन नकाबपाेश बदमाशों ने असलहों के दम पर सात लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
लूट की घटना से हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
सिरसागंज के एमजी पुरम निवासी राकेश कुमार गल्ला व्यापारी है। वह स्कूटी से सुबह गल्ला मंडी के लिए जा रहे थे तभी गल्ला मंडी से पहले ही तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने फायर झोंक कर स्कूटी से सात लाख रुपयों से भरा बैग और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। दिनदहाड़े इस घटना से व्यापारियों में नाराजगी है। व्यापारियों द्वारा घटना का खुलासा होने तक गल्ला मंडी को बंद रखने की भी चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: अपहरण कर कुशाग्र जैसा हाल करने की धमकी...फौरन अलर्ट हुई पुलिस, जानिए पूरा मामला