कानपुर में दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट: वैश्यावृत्ति करने का दबाव, पुलिस ने शुरू की जांच

कानपुर में दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट: वैश्यावृत्ति करने का दबाव, पुलिस ने शुरू की जांच

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालीजनों ने महिला को मारापीटा। आरोप है, कि आरोपियों ने उससे वैश्यावृत्ति करने का दबाव बनाया। इस पर पीड़िता ने विरोध करते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

चकेरी निवासिनी महिला के अनुसार उनका विवाह फरवरी 2020 में मूलरूप से बलिया निवासी एक युवक के साथ हुआ था। ससुरालीजनों का एक घर चकेरी में है। पीड़िता ने बताया कि विवाह के बाद उन्हें पता चला कि पति की पहले भी शादी हो चुकी है। इस पर पीड़िता ने ससुरालीजनों से पूछा तो आरोपियों ने उन्हें मारापीटा। साथ ही दहेज की मागं करने लगे। मांग पूरी न होने आरोपी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। 

आरोप है, कि आरोपी पति नशे ही हालत में आकर उनसे दुर्व्यवहार करता था और वह और उसके परिवार वाले वैश्यावृत्ति कर रुपये लाने का दबाव बनाता था। जिससे तंग आकर उन्होंने जुलाई 2023 में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। जिसके बाद मध्यस्ता केन्द्र ने आरोपी पति ने माफी मांगी और उन्हें ससुराल बलिया ले गया। 

जहां पर आरोपियों ने फिर से दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद नवंबर माह में वह वापस मायके आ गईं और फिर चकेरी थाने में शिकायत की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर की मौत...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: कानपुर पहुंचा पार्थिव शरीर...अंतिम विदाई में हर आंख हो गई नम