Etawah: सपा नेता शिवपाल बोले- भाजपा की डबल इंजन की सरकार के इंजन आपस में टकरा रहे...प्रदेश के लोग बिजली के संकट से जूझ रहे

Etawah: सपा नेता शिवपाल बोले- भाजपा की डबल इंजन की सरकार के इंजन आपस में टकरा रहे...प्रदेश के लोग बिजली के संकट से जूझ रहे

इटावा (सैफई), अमृत विचार। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर सदन में बैठे हर मंत्री झूठ पर झूठ बोलते हैं जबकि हकीकत में पूरे प्रदेश में बिजली को लेकर के भारी किल्लत मची हुई है, किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और मुख्यमंत्री से लेकर के मंत्री सदन में झूठ बोलते है कि प्रदेश में ना तो बिजली की कोई कमी है और ना ही किसानों के लिए सिंचाई के लिए कोई कठिनाई है। 

शिवपाल सिंह ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री का दोहरा चेहरा दिखाने के लिए काफी है । यहां बिजली तीन घंटे भी नहीं मिल रही है, खेती के लिए पानी नही है, किसानों के सामने परेशानी बहुत है और सदन में बोलते हैं कि बिजली की कोई कमी पूरे प्रदेश में नही है। 

यहां पर  बिजली आ नहीं आ रही है, इतना झूठ बोलते हैं, भारतीय जनता पार्टी से लेकर पूरी सरकार और मय मुख्यमंत्री के इतना झूठ बोलते हैं, जिसका कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार का क्या भरोसा है जो झठ पर झूठ बोलती है। आज योगी सरकार फेल होती चली जा रही है। अब इनके इंजिन आपस में टकरा रहे और समझ लो जब टकरा रहे हैं, तो इनकी सरकार अब पलट जाएगी।

यह भी पढ़ें- Badaun: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना...