महाकुंभ 2025 : परमार्थ निकेतन के शिविर में मनाया गया आर्मी-डे 

महाकुंभ 2025 : परमार्थ निकेतन के शिविर में मनाया गया आर्मी-डे 

अमृत विचार, प्रयागराज : अरैल महाकुंभ क्षेत्र स्थित परमार्थ निकेतन शिविर में महाकुम्भ के अवसर पर बुधवार को 77वां आर्मी डे मनाया गया। विश्व के अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, कनाडा, स्पेन, ब्राजील, आईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, अर्जेटिना, पूर्तगाल, फ्रांस, इटली, मलेशिया आदि कई देशों से महाकुम्भ में आये श्रद्धालुओं और परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सान्निध्य में भारतीय सेना के जज्बे को सलाम करते हुये जवानों को शुभकामनायें आर्पित की।

इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हमारे देश के जवान वेतन के लिये नहीं वतन के लिये कार्य करते हैं। हमारे सैनिक देश में शांति, समृद्धि और सुरक्षित वातावरण बनाने में योगदान देते हैं। हमारी सेना असाधारण साहस के साथ अपनी सीमाओं की रक्षा करती है। आतंकवाद को नियंत्रित करने में सैनिकों का और अध्यत्मवाद को प्रसारित करने में संतों की महत्वपूर्ण भूमिका है। परमार्थ निकेतन परिवार ने महाकुम्भ की धरती से कृतज्ञता के साथ वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी उन्हें आज की गंगा आरती समर्पित की गयी।

स्वामी जी ने कहा कि सैनिक है तो हम हैं, हमारा अस्तित्व है और हम सब सुरक्षित हैं। सैनिक वेतन के लिए नहीं, वतन के लिए लड़ते हैं। उनका यह बलिदान और समर्पण राष्ट्र के प्रति उनकी गहरी निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है। भारतीय सेना का हर जवान देश के लिए अपने प्राणों की बलि देने में गर्व महसूस करता है। हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि हम अपने सैनिकों का सम्मान करें।

यह भी पढ़ें-Bahraich News : दूसरी कक्षा की छात्रा को गन्ने के खेत में खींच ले गया तेंदुआ, मौत