रामपुर : पालिका की टीम ने हटवाया अतिक्रमण, कार्रवाई से लोगों में मची खलबली
सिविल लाइंस क्षेत्र में टीनशैड को हटाती पालिका की जेसीबी।
रामपुर , अमृतविचार। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में नगर पालिका परिषद की टीम ने होटलों और फड़ विक्रेताओं पर शिकंजा कसा। इनको हटवाकर पीछे करवाया। टीम की कार्रवाई करते देख अन्य लोग घबरा गए।उन्होंने दुकानों का आगे रखा सामान खुद ही समेट लिया। एक घंटे तक कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खलबली मची रही।
सिविल लाइंस क्षेत्र में दुकानदारों ने सड़क पर कई फिट बाहर तक सामान सजा रखा है। जिससे आए दिन की समस्या बनी रहती है।ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी के दिशा निर्देशानुसार गुरुवार को राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने को टीम सड़कों पर उतर आई।थाना सिविल लाइंस क्षेत्र से चर्च तक टीम ने अतिक्रमण हटवाया।दुकानों के आगे रखा सामान को जेसीबी के जरिए हटाया गया। खोखे, फड़ विक्रेताओं, हाईवे से सटा राजमा चावल के ठेले को पीछे कराया।इसके अलावा दुकानों के आगे टीनशैड को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। एक घंटे तक की कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में खलबली मची रही।
ईओ ने बताया कि कोई भी दुकानदार बाहर सामान कतई न रखें अन्यथा जुर्माने के संग कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे।
ये भी पढे़ं : रामपुर : शाहबाद में ई-रिक्शा की टक्कर से दो कांवड़िए जख्मी, गुस्साए कांवड़ियों ने लगाया जाम