सुल्तानपुर: गहमागहमी के बीच बार चुनाव में पड़े 92.75 प्रतिशत वोट, कल होगी मतगणना

1,863 मतदाता में से 1,728 वकीलों ने डाले वोट 

सुल्तानपुर: गहमागहमी के बीच बार चुनाव में पड़े 92.75 प्रतिशत वोट, कल होगी मतगणना

सुल्तानपुर, अमृत विचार। प्रतिष्ठापूर्ण बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के चुनाव में आठ पदों पर 41 प्रत्याशियों के बीच सोमवार को गहमागहमी के बीच मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया। गहमागहमी के बीच बार चुनाव में पड़े 92.75 प्रतिशत वोट पड़े हैं। प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में कैद हो गये हैं, जिनकी मतगणना मंगलवार को होगी। मंगलवार को देर शाम तक स्थिति तो लगभग स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन घोषणा अगले दिन बुधवार को किया जाएगा। 

बार एसोसिएशन के सभाकक्ष में बनाए गए छह बूथों पर मतदान सोमवार की सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। शुरू से ही अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखा। जो दोपहर तक बढ़ता गया। सभी छह बूथों पर 1,863 मतदाता में से 1,728 वकीलों ने वोट डाले। जिसमें बूथ नंबर एक पर 278 वोट, बूथ नम्बर दो पर 296, बूथ नम्बर तीन पर 289, बूथ नम्बर चार पर 287, बूथ नम्बर पांच पर 280 और बूथ नम्बर छह पर 298 वोट पड़े। 

WhatsApp Image 2024-07-29 at 18.01.09_27a63e4b

सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रही। अध्यक्ष पद के लिए 10 उम्मीदवार हैं। जिनमें रणजीत सिंह त्रिशुंडी, अखिलेश शुक्ल, अजय पाठक, बैतुल्लाह खान, जय प्रकाश त्रिपाठी, द्वारिका प्रसाद द्विवेदी, हेमंत कुमार मिश्र, इन्द्र कुमार शुक्ल, राघवेंद्र प्रताप सिंह और शारदा प्रसाद मिश्र के बीच चुनाव होगा। 

वहीं, सचिव पद के लिए 8 उम्मीदवारों में रमाशंकर पांडेय, मदन तिवारी, उत्कर्ष शुक्ल, सूर्यनाथ यादव, अजय सिंह, दिनेश दुबे, राजकुमार सिंह और व्यास नारायण दुबे के बीच चुनाव होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए चार प्रत्याशी मैदान मे हैं । उपाध्यक्ष पद के लिए पांच , ट्रेजरार पद के लिए तीन, सह सचिव प्रशासन के लिए चार, सचिव खुर्शीद क्लब के लिए पांच, वहीं, सह सचिव पुस्तकालय पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। 

WhatsApp Image 2024-07-29 at 18.01.11_23550f48

बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया कि मंगलवार को मतगणना होगी, जिनमें उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय होगा। हालांकि, अधिकारिक घोषणा बुधवार को की जाएगी। वहीं, चुनाव सकुशल संपन्न होने पर सचिव आर्तमणि मिश्र ने चुनाव अधिकारियों व अधिवक्ताओं का आभार जताया है। 

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर: कच्ची दीवार गिरने से दबकर मौसेरी बहनों की मौत, जुड़वा बहनें घायल