लखीमपुर खीरी: डॉक्टर ने किशोर पर लगाया नकदी व जेवर चोरी का आरोप 

आरोपी के खिलाफ ईसानगर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 

लखीमपुर खीरी: डॉक्टर ने किशोर पर लगाया नकदी व जेवर चोरी का आरोप 

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। थाना व कस्बा ईसानगर के मोहल्ला कटरा निवासी एक डॉक्टर ने 14 वर्षीय किशोर पर घर में रखी 75 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


मोहल्ला कटरा निवासी दिजेंद्र नाथ हलधर का मोहल्ले में ही क्लीनिक है। उन्होंने बताया कि क्लीनिक में स्थित मेडिकल स्टोर पर गांव गनेशपुर निवासी इंद्रपाल करीब साढ़े तीन साल से काम करता था। इस वजह से उसके 14 साल के पुत्र का उनके घर आना जाना था। उन्होंने बताया कि घटना नौ जुलाई को आरोपी क्लीनिक के पीछे स्थित उनके घर से 75 हजार रुपये व पत्नी का मंगल सूत्र, अंगूठी, चेन, झुमका, बच्चों की चेन व अंगूठी मौका पाकर चुरा ले गया है। उन्होंने कई बार अब तक उससे व उसके पिता इन्द्रकुमार से शिकायत की तो आज-कल कहकर वह टाल मटोल कर रहा है। चोरी किए गए रुपये व सामान वापस नहीं कर रहा। इस पर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...