लखीमपुर खीरी: डॉक्टर ने किशोर पर लगाया नकदी व जेवर चोरी का आरोप 

आरोपी के खिलाफ ईसानगर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 

लखीमपुर खीरी: डॉक्टर ने किशोर पर लगाया नकदी व जेवर चोरी का आरोप 

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। थाना व कस्बा ईसानगर के मोहल्ला कटरा निवासी एक डॉक्टर ने 14 वर्षीय किशोर पर घर में रखी 75 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


मोहल्ला कटरा निवासी दिजेंद्र नाथ हलधर का मोहल्ले में ही क्लीनिक है। उन्होंने बताया कि क्लीनिक में स्थित मेडिकल स्टोर पर गांव गनेशपुर निवासी इंद्रपाल करीब साढ़े तीन साल से काम करता था। इस वजह से उसके 14 साल के पुत्र का उनके घर आना जाना था। उन्होंने बताया कि घटना नौ जुलाई को आरोपी क्लीनिक के पीछे स्थित उनके घर से 75 हजार रुपये व पत्नी का मंगल सूत्र, अंगूठी, चेन, झुमका, बच्चों की चेन व अंगूठी मौका पाकर चुरा ले गया है। उन्होंने कई बार अब तक उससे व उसके पिता इन्द्रकुमार से शिकायत की तो आज-कल कहकर वह टाल मटोल कर रहा है। चोरी किए गए रुपये व सामान वापस नहीं कर रहा। इस पर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें