Banda News: बिजली कटौती के खिलाफ लोगों ने लगाया जाम...जमकर की नारेबाजी, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत

बिसंडा में करीब तीन घंटे तक लगा रहा जाम

Banda News: बिजली कटौती के खिलाफ लोगों ने लगाया जाम...जमकर की नारेबाजी, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत

बांदा, अमृत विचार। जिले के बिसंडा कस्बे में अघोषित बिजली कटौती से ने नाराज लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद जाम हट पाया।

बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों ने बिसंडा- सिंहपुर मार्ग पर मानस चौक में रविवार की सुबह जाम लगा कर प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा पुलिस की सख्ती के बाद जाम दोपहर साढ़े बारह बजे खुल पाया। प्रदर्शन कर रहें लोगों ने बिजली कटौती से परेशान होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विभाग के शीर्ष अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे।लोगों ने कहा कि पिछले दो माह से ट्रिपिंग जारी है जिससे कस्बेवासी परेशान हैं l 

लोगों का कहना है कि आपूर्ति में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।  सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जाम की सूचना मिलते ही बिसंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के जवान किसी तरह मामला शांत कराने का प्रयास करते रहे लेकिन अक्रोशित युवाओं की मांग थी की विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर आए, और इस समस्या का समाधान निकाले, लेकिन विभागीय कोई अधिकारी मौके पर नही आए जिससे अक्रोशित लोग लगातार जमकर नारेबाजी करते रहे l 

सीओ बबेरू राजबीर सिंह, बिसंडा थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी ओरन हरि शरण सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे। पुलिस ने हस्ताक्षेप करते हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। तब कहीं जाकर वाहनों की आवा-जाही शुरू हो सकी। लगभग तीन घंटे तक जाम लग रहा। भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू, अपना दल एस पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंत्री विपिन सोनी, आशीष सिंह, रवि गुप्ता, अजय गुप्ता सहित करीब दर्जन लोग  चुटहिल बताए जा रहे हैं ल

दो माह से चल रही बिजली किल्लत 

दुकानदारों ने बताया कि बिसंडा सहित आसपास के इलाके में अघोषित बिजली कटौती की समस्या पिछले दो महीने से जारी है। मानस चौक बिसंडा कस्बे का सबसे बड़ा मार्केट है। जहां सैकड़ों छोटी बड़ी दुकानें हैं। उनके दुकानों में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगा दिया है। तीन दिनों से बमुश्किल 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इसमें भी सुबह, शाम और रात को कई बार बिजली ट्रिप करती है।

वोल्टेज इतना लो होता है कि इन्वर्टर तक नहीं चार्ज हो पा रहा। शाम का वक्त ग्राहकों का होता है। मगर बिजली की समस्या के कारण दुकानों में अंधेरा होता है। जिस वजह से ग्राहक लौट रहे हैं। कल भी लगातार 12 घंटे तक बिजली गायब रही। आज भी रात्रि से दोपहर 12 बजे से अब तक बत्ती गुल है। जिससे उनके सारे ग्राहक लौट रहे हैं। 

उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। इससे तंग आकर सभी दुकानदार जाम करने के लिए विवश हुए। सभी दुकानदारों ने मिलकर खीरू चौक में मार्ग को जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की।

उधर, सीओ बबेरू राजबीर सिंह ने बताया किसी तरह का लाठी चार्ज नहीं हुआ प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाकर शान्त कर दिया गया है। उनसे कहा गया है कि आज रविवार है कल सोमवार को विभाग के अधिकारियों को बुलाकर वार्ता कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Etawah: सैफई विवि के पेसमेकर घोटाले में पुलिस ने मुख्य सप्लायर को पकड़ा...भ्रष्टाचार के मामले में ये आरोपी पहले ही जा चुका जेल

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें