कासगंज: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर पानी भरे गड्ढे में रोपे धान के पौधे

कासगंज: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर पानी भरे गड्ढे में रोपे धान के पौधे
सड़क के गड्ढे में भरे पानी में धान की रोपाई करते सपा नेता।

कासगंज, अमृत विचार। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने साथियों के साथ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। ऊबड़-खाबड़ सड़क पर धान के पौधे रोप कर गंजडुंडवारा नगर पालिका का ध्यान आकर्षित कराया। साथ ही 17 साल पहले बनी सड़क का फिर से निर्माण कराए जाने की मांग की। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि शेरवानी  स्कूल से मोहनपुर रोड तक सड़क नगर पालिका क्षेत्र में आती है। यह सड़क 17 साल पहले बनाई गई थी, लेकिन यह सड़क अब ऊबड़ खाबड़ गड्ढों में तब्दील है और राह चलना मुश्किल है। स्कूल के लिए आने जाने बाले बच्चे गिर कर चुटैल हो रहे हैं। कुंभकर्णी नींद में सो रही नगर पालिका के जिम्मेदारों को जगाने के लिए शांतिपूर्ण विरोध का नया तरीका अपनाया है।

इसलिए उन्होंने टूटी सड़क पर बरसात के भरे पानी में अपने साथियों के साथ घुसकर धान की पौध रोपी, ताकि नगर पालिका के अधिकारी सड़क निर्माण कराने का संज्ञान लें और सड़क को ऊंचा करके आरसीसी से बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस जर्जर सड़क पर आए दिन ई-रिक्शा भी गड्ढों की वजह से पलटते रहे हैं। यह मार्ग कई गांव के संपर्क मार्गों को जोड़ता है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: धान की रोपाई करते समय सांप के डसने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया