कासगंज: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर पानी भरे गड्ढे में रोपे धान के पौधे

कासगंज: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर पानी भरे गड्ढे में रोपे धान के पौधे
सड़क के गड्ढे में भरे पानी में धान की रोपाई करते सपा नेता।

कासगंज, अमृत विचार। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने साथियों के साथ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। ऊबड़-खाबड़ सड़क पर धान के पौधे रोप कर गंजडुंडवारा नगर पालिका का ध्यान आकर्षित कराया। साथ ही 17 साल पहले बनी सड़क का फिर से निर्माण कराए जाने की मांग की। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि शेरवानी  स्कूल से मोहनपुर रोड तक सड़क नगर पालिका क्षेत्र में आती है। यह सड़क 17 साल पहले बनाई गई थी, लेकिन यह सड़क अब ऊबड़ खाबड़ गड्ढों में तब्दील है और राह चलना मुश्किल है। स्कूल के लिए आने जाने बाले बच्चे गिर कर चुटैल हो रहे हैं। कुंभकर्णी नींद में सो रही नगर पालिका के जिम्मेदारों को जगाने के लिए शांतिपूर्ण विरोध का नया तरीका अपनाया है।

इसलिए उन्होंने टूटी सड़क पर बरसात के भरे पानी में अपने साथियों के साथ घुसकर धान की पौध रोपी, ताकि नगर पालिका के अधिकारी सड़क निर्माण कराने का संज्ञान लें और सड़क को ऊंचा करके आरसीसी से बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस जर्जर सड़क पर आए दिन ई-रिक्शा भी गड्ढों की वजह से पलटते रहे हैं। यह मार्ग कई गांव के संपर्क मार्गों को जोड़ता है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: धान की रोपाई करते समय सांप के डसने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल