कासगंज: फतेहपुर, गऊपुरा, बेहटा के घरों में धधक रही थीं शराब की भट्टियां, आबकारी टीम का छापा
टीम ने छापा मारकर 62 लीटर कच्ची शराब के अलावा 350 किलोग्राम लहन किया नष्ट
कासगंज, अमृत विचार। उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ और जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापा मार कार्रवाई हुई। टीम ने थाना सहावर क्षेत्र के तीन गांव में छापा मारकर भारी मात्रा में घरों में बनाई जा रही कच्ची शराब के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब और शराब तैयार करने वाला लहन नष्ट किया है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने थाने पहुंच कर अलग अलग दो अभियोग दर्ज कराए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलीगढ प्रभार की प्रवर्तन टीम और जनपदीय आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सहावर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर, गऊपुरा, बेहटा में छापा मारा। गांव में शराब की भट्टियां धधक रही थीं। बड़ी मात्रा में शराब तैयार की जा रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम ने घरों से छापा मारकर 62 लीटर बनी हुई कच्ची शराब के अलावा 350 किलोग्राम लहन बरामद कर नष्ट किया है। आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार को छापा मारकर भारी मात्रा में बनी हुई शराब के अलावा 350 लीटर लहन बरामद किया गया था। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। हालांकि इस अभियान के तहत शराब बनाने वाले ग्रामीण फरार हो गए हैं। टीम ने थाने में अभियोग दर्ज कराया है। कार्रवाई के दौरान विनय सिंह, योगेश कुमार आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन टीम अलीगढ़ प्रभार व संजीव कुमार शर्मा आबकारी निरीक्षक सहावर मय-स्टाफ सहित मौजूद रहे।