हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज छात्रावास में स्ट्रीट डॉग पाला तो होगा निष्कासन

हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज छात्रावास में स्ट्रीट डॉग पाला तो होगा निष्कासन

हल्द्वानी, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में अब अगर स्ट्रीट डॉग का पालन-पोषण किया गया तो संबंधित छात्र-छात्राओं को निष्कासन की कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है। इसके साथ तेज रफ्तार वाहन चला कर स्ट्रीट डॉग को घायल करने वालों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज छात्रावास के मुख्य अधीक्षक डॉ.राम गोपाल नौटियाल ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को पत्र लिखा है। 

पत्र में कहा गया है कि छात्रावास के अन्दर पोषित पशुओं विशेषकर स्ट्रीट डॉग्स के कारण छात्रावास निवासियों में भय है। छात्र-छात्राओं को स्ट्रीट डॉग बाइट का शिकार भी होना पड़ा है। छात्रावास अधीक्षकों को छात्रावास के औचक निरीक्षण के दौरान कुत्तों के भय का सामना करना पड़ रहा है। जिससे मॉनिटरिंग नही हो पा रही है और शरारती तत्व छात्रावासों में मनमानी कर रहे हैं।

पुरुष और महिला छात्रावासों में पशुओं का पालन पोषण छात्रावास नियमों के विरुद्द है। पशु प्रेमी छात्र-छात्राएं पशुओं को छात्रावास के मुख्य प्रवेश द्वार और मैस से दूर अन्य स्थानों पर भोजन व पानी उपलब्ध कराएंगे। कैंपस में घूमने वाले स्ट्रीट डॉग्स के लिए समुचित स्थान का चयन कर शैल्टर की व्यवस्था का प्रस्ताव भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। 

इसके अलावा चेतावनी दी है कि अगर परिसर में छात्र-छात्राएं तेज रफ्तार वाहन चलाकर स्ट्रीट डॉग्स को घायल करते हैं तो परिसर में लगे कैमरों से उनकी पहचान कर उन्हें छात्रावास से निष्कासित किया जाएगा। घायल स्ट्रीट डॉग्स की यदि कोई छात्र या छात्रा छात्रावास में देखभाल करना चाहता है तो उसे अनुमति लेनी होगी और डॉग्स के ठीक होने के बाद उन्हें छात्रावास में शरण नहीं दिया जाएगा। इससे सहमत न होने वाले छात्र-छात्राओं, मैस संचालक और कार्मियों को निष्कासित किया जाएगा। कैम्पस में पशु न घुस सकें, इसकी व्यवस्था भी जाएगी और स्ट्रीट डॉग्स का बधियाकरण किया जाएगा। 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें