VIDEO: बाल-बाल बचीं Etawah सदर विधायक सरिता भदौरिया, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते समय ट्रेन के आगे गिरीं

VIDEO: बाल-बाल बचीं Etawah सदर विधायक सरिता भदौरिया, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते समय ट्रेन के आगे गिरीं

इटावा, अमृत विचार। इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिता बाल-बाल बचीं। वे प्लेटफॉर्म से गिरकर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने पहुंच गईं। गनीमत रही कि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। 

आगरा से बनारस नई वंदे भारत ट्रेन को इटावा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया पहुंची थीं। स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफॉर्म से नीचे गिरकर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे पहुंच गईं। आसपास खड़े लोग यह देखकर भयभीत हो उठे। फौरन ही कुछ लोगों ने उन्हें सहारा देकर उठाया। फिलहाल हादसे में उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। 

इस दौरान कार्यक्रम के दौरान इटावा रेलवे स्टेशन पर वर्तमान समाजवादी पार्टी से सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया राज्यसभा सांसद गीता शाक्य समेत तमाम भाजपा व सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बारावफात जुलूस के दौरान करंट से एक की मौत, चार झुलसे, पुलिसकर्मियों पर गुस्साए एसपी, कहा- यह कैसे की जा रही ड्यूटी?

 

ताजा समाचार