Lucknow News: 94,294 परिवार को मिलेंगे ग्रामीण आवास, पहली किस्त के 1140 करोड़ रुपये जल्द होंगे जारी

मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लक्ष्य आवंटित

Lucknow News: 94,294 परिवार को मिलेंगे ग्रामीण आवास, पहली किस्त के 1140 करोड़ रुपये जल्द होंगे जारी

लखनऊ, अमृत विचार : '' मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण '' में चयनित आपदा पीड़ित, दिव्यांग, कुष्ठ रोगी, निराश्रित महिला व थारु जाति के लिए अच्छी खबर है। इन परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए 94,294 आवासों का लक्ष्य आवंटित कर पहली किस्त के 1140 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कर दिए हैं।

अब जिलों में आवासों का लक्ष्य ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में बांटा जाएगा। आवास स्वीकृत होते ही स्थल की जीओ टैगिंग करके लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के 40 हजार रुपये भेजे जाएंगे। इस धनराशि से नींव व अन्य कार्य कराया जाएगा। लाभार्थियों का चयन और पंजीयन जून व जुलाई में हुआ था। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने जिलाधिकारी को पत्र जारी कर आवास स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।

न 2011 की सूची, न वर्षों का इंतजार
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की तरह मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण है। इसमें आपदा पीड़ित, दिव्यांग, कुष्ठ रोगी, निराश्रित महिला व थारु जाति के लोगों का त्वरित चयन करके लाभान्वित किया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रक्रिया लंबी है। लाभार्थियों का चयन और लक्ष्य आवंटन की प्रक्रिया में काफी समय लगता है। ऐसी स्थिति में प्रभावित लाभार्थी वंचित न रहें इसे देखते हुए योजना संचालित की गई है।

इन वर्गों को इतने आवास आवंटित

- सामान्य वर्ग 54,867

- अनुसूचित जाति 37,538

- अनुसूचित जनजाति 1,889

यहां इतने आवास
बाराबंकी 1928, बरेली 721, बदायूं 1928, अयोध्या 770, गोंडा 3308, चित्रकूट 2023, औरैया 1261, कानपुर नगर 1240, कानपुर देहात 2389

ये भी पढ़ें-ईद मिलादुन्नबी पर लखनऊ में कड़े पहरे के बीच 200 से अधिक स्थानों से निकले जुलूस

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे