Kanpur: जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़ा जनसैलाब; 112 वर्षों का रिकार्ड ध्वस्त, गद्दियाना में रौशन हुए 313 देशी घी के चिराग, देखें Photos

Kanpur: जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़ा जनसैलाब; 112 वर्षों का रिकार्ड ध्वस्त, गद्दियाना में रौशन हुए 313 देशी घी के चिराग, देखें Photos

कानपुर, अमृत विचार। अल्लाह के रसूल पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे विलादत (जन्मदिन) पर परेड ग्राउंड से उठे जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़े जनसैलाब ने पिछले 112 रिकार्ड तोड़ दिये। इस जुलूस को एडीएम सिटी डा.राजेश कुमार एवं ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरीश्चचंदर ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया तो जुलूस में नारे तकबीर अल्लाह-ओ-अकबर, सरकार की आमद मरहबा जैसे नारे गूंजने लगे। गद्दियाना में 313 देशी घी के चिराग रौशन किये गये और शांति के कबूतर उड़ाये गये।

 कानपुर 2 (2)

सोमवार को शहर जमीअत उलमा के महामंत्री मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासमी, डॉ. मुबारक अली, डॉ. हलीमुल्लाह खां, मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी, कारी अब्दुल मुईद चौधरी, मौलाना अनसार अहमद जामई, मुफ्ती इजहार मुकर्रम कासमी, मौलाना मुहम्मद तारिक कासमी, हाफिज जमील अहमद की कयादत में जुलूस-ए-मोहम्मदी दोपहर सवा एक बजे परेड ग्राउंड से रवाना हुआ। 

कानपुर 3

इस जुलूस से काफी आगे जुबैर अहमद फारुकी जीप से लोगों को माइक से बताते चल रहे थे कि जुलूस पहुंचने वाला है। इस जुलूस में खूबसूरत हरे रंग के परचम साथ चले रहे थे जिसपर खान-ए-काबा, मक्का मदीना की फोटो बनी हुई थी। एक खान-ए-काबा पर कुछ लोगों को अरबी लिबास में तवआफ (परिक्रमा) करते दिखाया गया था। इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोडर पर हरे रंग का इस्लामी झंडा लिये दरुद-ओ-सलाम की बारिश करते चल रहे थे। 

कानपुर 4

इस जुलूस पर परेड में ही हुसैनी फेडरेशन के चेयरमैन कबीर जैदी,डॉ. जुल्फिकार अली रिजवी आदि ने फूलों की बारिश की। ये जुलूस नई सड़क पहुंचा तो यहां जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद इस जुलूस पर पेचबाग के बाद तलाक महल, डॉ. बेरी चौराहा पर फूलों की बारिश की गई। इसी प्रकार ये जुलूस कंघी मोहाल की तंग गलियों से होते हुए नाला रोड गुलाब घोसी मस्जिद के पास से होते हुए मोहम्मदी अली पार्क और फिर चमनगंज के अजमेरी चौराहे पर पहुंचा, जहां जोरदार स्वागत किया गया। 

कानपुर 5

यहां से ये जुलूस फहीमाबाद, टुकनियापुरवा होते हुए बांसमंडी के रास्ते से लाटूश रोड होते हुए मूलगंज चौराहा पहुंचा, यहां कई लोग जुलूस में लोगों को टोपियां बांट रहे थे। मेस्टन रोड पर इस जुलूस का स्वागत करने के लिए विभिन्न संगठनों व राजनीतिक पार्टियों ने अपना कैंप लगा रखा था। मेस्टन रोड पर तिलक हाल के सामने शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से कैंप लगाया गया था। 

कानपुर 6

जिसमें शहर अध्यक्ष नौशाद मंसूरी, पवन गुप्ता, पूर्व विधायक सोहेल अंसारी, संजीव दरियाबादी, करिश्मा ठाकुर, शबनम आदिल, प्रतिभा अटल पाल, महेश मेघानी, दिलीप शुक्ला, लल्लन अवस्थी, हर प्रकाश अग्निहोत्री आदि थे। वहीं सपा कैंप में जिलाध्यक्ष फजल महमूद, विधायक अमिताभ वाजपेयी, कंवलजीत सिंह मानू आदि थे। ये जुलूस मेस्टन रोड से शिवाला होते हुए रामनारायन बाजार से गुजरते हुए देर शाम माल रोड पहुंचकर समाप्त हुआ। 

गद्दियाना में जुलूस ईद मीलादुन्नबी, 313 देशी घी के चिराग रौशन

मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना से मौलाना हाशिम अशरफी की अगुवाई में जुलूस ईद मीलादुन्नबी निकाला गया जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की। इस जूलुस में लोग दरुद-ओ-सलाम पढ़ते चल रहे थे। ये जुलूस गरीब नवाज नगर, गिरजा नगर, पीएसी गेट से होते हुए देर शाम मदरसे में आकर समाप्त हुआ। दरूद शरीफ के नजराने पेश किए गये और 313 देसी घी के चिराग़ रौशन किए गये। 

कानपुर 7

अंजुमन फैजाने चिश्तिया, अंजुमन इस्लामी एकता कमेटी,बिस्मिल्लाह कमेटी, अंजुमन फैजाने गरीब नवाज और आस पास की मस्जिदों के इमाम,और उल्माए किराम समेत हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। सैय्यद खुर्शीद आलम, मोहम्मद रफीक़ (मुंशी) मोहम्मद शाकिर, डॉ. सलीम,रसूल बख्श ,सुब्बा अली, गुड्डू भाई व नोमान, अख्तर, मोहम्मद अकरम व मोहम्मद इमरान आदि थे। 

बाबूपुरवा जुलूस में नातिया कलाम पर गूंजा सुब्हान अल्लाह
 
पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे विलादत पर अंजुमन तकरीबात कमेटी की ओर से बाबूपुरवा से भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया जिसकी कयादत शहरकाजी डॉ. मोहम्मद यूनुस रजा ओवैसी ने की। जुलूस में हजारों लोग नातिया कलाम पेश करने के साथ ही दरुद-ओ-सलाम पेश करते चल रहे थे। 

कानपुर 8

कमेटी के सदर अनवर सहाब के अलावा शमसुल कमर रहमानी, सूफी लाल मुहम्मद कादरी, मुफ्ती इरफान अहमद मिस्बाही ,मौलाना इरफान अमजदी,,मौलाना आसिफ इकबाल, मौलाना तनवीर बिलाल, सैयद आमिर रजा हाजी अजीज अहमद , मास्टर कलीम अनवर, शकील अहमद, पूर्व पार्षद मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद कैसर, निशात मलिक आदि मौजूद थे। 

बेगमपुरवा सफेद कलोनी में अंजुमन अल मदीना कमेटी की जानिब से दूध मेवे का शर्बत तकसीम किया गया। मोहम्मद आफाक,  इजहारुल अंसारी पूर्व पार्षद, ऐहतेशाम सिद्दीकी, जावेद अहमद, बख्तियार अहमद, अनीस खां, मोहम्मद इरफान, शाह मोहम्मद, अज्जू आदि लोगों स्वागत किया। 

रोशन नगर जुलूस की कयादत शहरकाजी ने की 

रोशन नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी की कयादत (नेतृत्व) शहरकाजी मौलाना मुश्ताक मुशाहिदी, आल इंडिया सुन्नी उलमा काउंसिल के महामंत्री हाजी मोहम्मद सलीस, डॉ. निसार अहमद आदि ने की। इस जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया और फूलों की बारिश हुई। 

कानपुर 9

सैकड़ों लोग हरे रंग का झंडा लिये सरकार की आमद मरहबा के नारे लगा रहे थे। हाफिज फुरकान रजा, मोहम्मद आसिफ उर्फ सन्टू भाई, रुस्तम अली मोहम्मद तनवीर अहमद, मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद आलिम भाई, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद सोहेल, असरार आदि थे।

जूही लाल कालोनी से भी निकला जुलूस 

जूही लाल कालोनी से भी निकाला गया विशाल जुलूस-ए-मोहम्मदी तंजीम मोमिन कमेटी की ओर से निकाला गया। मदरसा तालीमुल कुरआन अहले सुन्नत 22 ब्लाक जूही लाल कालोनी से निकले जुलूस की कयादत हाफिज शब्बीर हुसैन ने की। ये जुलूस पीली कालोनी, हरी कालोनी, जूही गौशाला, किदवई नगर समेत विभिन्न् रास्तों से हुए उस्मानपुर ईदगाह में पहुंचकर समाप्त हुआ। 

कानपुर 10

इस जुलूस में इम्तियाज अहमद, जाकिर खान नग्गन, नासिर हुसैन, इरफान सन्नू, सोनू सिद्दीकी, शाकिर हुसैन, इजहार बरकाती आदि थे। इसी प्रकार जाजमऊ, केडीए कालोनी, मछरिया समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला गया और जगह जगह लंगर किया गया।

परेड और माल रोड पर दो-दो नमाज 

मुस्लिमों को एक करने की मुहिम चलाई जा रही है लेकिन जुलूस-ए-मोहम्मदी में शरीक होने के लिए आए लोगों ने अपने इमाम के पीछे नमाज अदा की। परेड ग्राउंड पर देवबंदी, व बरेलवी मसलक के इमाम ने नमाज अदा कराई, इसी प्रकार माल रोड पर भी दोनों मसलक के लोगों ने अलग अलग नमाज अदा की। 

कयादत से दो किमी आगे चला जुलूस

परेड ग्राउंड से जब जुलूस-ए-मोहम्मदी रवाना हुआ तो कयादत से दो किमी आगे चल रहा था। दरअसल सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोडर जुलूस के आगे पहले से ही लाइन में आने के लिए खड़े हो गये थे। कुल मिलाकर जुलूस-ए-मोहम्मदी के आगे एक और चलता रहा जिसमें दरुद-ओ-सलाम का नजराना पेश किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- VIDEO: बाल-बाल बचीं Etawah सदर विधायक सरिता भदौरिया, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते समय ट्रेन के आगे गिरीं