बरेली: पहाड़ों पर मौज मस्ती लिए बाइक चोरी करने का शौक...2 गिरफ्तार, सिर्फ 5 हजार में बेच देते थे बाइक
बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। बरेली और उत्तराखंड से बाइक चोरी करने वाले दो चोरों को थाना बहेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद हुई हैं। चोरों की पहचान हाफिजगंज के गांव धर्मपुर निवासी विकास शर्मा और उत्तराखंड के रुद्रपुर के जगतपुरा निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।
बहेड़ी पुलिस ने बुधवार दोपहर गांव सकरस को जाने वाले रेलवे फाटक के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को पकड़ा। बाइक में नंबर प्लेट नहीं लगी थी। पुलिस ने एप से बाइक का ब्योरा देखा तो पता चला कि बाइक चार महीने पहले भोजीपुरा के दोहरिया रेलवे फाटक के पास से चोरी हुई थी। दोनों युवकों की निशानदेही पर तीन और बाइक बरामद की गईं, जिनमें दो बाइक रूद्रपुर और एक 15 दिन पहले हल्द्वानी से चुराई गयी थी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पांच हजार में बेच देते थे बाइक
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे मौज मस्ती के लिए बाइक चोरी करते थे। चोरी की बाइक पांच हजार में बेच देते थे। पैसे खर्च होने पर दोबारा चोरी करते थे। उनके पास जब एक बाइक बचती थी तो दूसरी बाइक चुराते थे। वह राह चलते ही ग्राहक मिलने पर बाइक बेच देते थे। दोनों उत्तराखंड में पहाड़ों में जाकर पार्टियां करते थे।
ये भी पढ़ें- बरेली: SSP ऑफिस से दरोगा बोल रहा हूं...पैसे नहीं दिए तो कर दूंगा एनकाउंटर