UPTET Exam 2021 में गड़बड़ी करने वालों की मिली रिकार्डिंग, रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

UPTET Exam 2021 में गड़बड़ी करने वालों की मिली रिकार्डिंग, रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उप्र प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा (प्रवक्ता) परीक्षा-2021 रद्द कर दी गई। पांच दिन पहले परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले दो लोगों की बातचीत की रिकार्डिंग मिलने पर आयोग के उपसचिव धर्मेंद्र त्रिपाठी ने 16 अक्टूबर को प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला भदोही से जुड़ा होने के कारण केस तत्काल स्थानांतरित कर दिया गया। भदोही पुलिस ने जांच शुरू दी है।

उप्र प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा (प्रवक्ता) -2021 आठ विषयों की परीक्षा 20 अक्टूबर को होनी थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उपसचिव धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कारपेट टेक्नालॉजी भदोही के निदेशक राजीव कुमार वार्ष्णेय ने आयोग को 14 अक्टूबर को एक ई-मेल भेजा था। इसमें परीक्षा में गड़बड़ी करने के संबंध दो लोगों की बातचीत की रिकार्डिंग क्लिप भी दी गई थी। रिकार्डिंग में इंस्टिट्यूट का कर्मचारी राजीव वर्मा किसी से परीक्षा में गड़बड़ी की बात कर रहा था। उपसचिव ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इंस्पेक्टर सिविल लाइन रामाश्रय यादव के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर भदोही थाने को स्थानांतरित की गई है। एसपी भदोही ने इसकी जांच सीओ प्रभात राय को सौंपी है। भदोही सीओ प्रभात राय ने बताया कि आरोपी राजेश वर्मा सुल्तानपुर जिले का रहने वाला है। हालांकि बातचीत में शामिल दूसरे व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो सकी है। क्लिप की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी राजेश वर्मा से पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ेः राजाजीपुरम में बनेगा महिला हाट, टेम्पो- ई रिक्शा के लिए लागू होगी नियमावली

 

ताजा समाचार