नैनीताल: अब पटवाडांगर में बनेगा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट
नैनीताल, अमृत विचार। रूसी गांव में बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को अब पटवाडांगर में विस्थापित किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण कर डीपीआर बनाने का काम पूरा कर लिया है। जल्द ही पटवाडांगर क्षेत्र में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शुरू हो जायेगा।
पटवाडांगर से पूर्व रूसी गांव की तलहटी पर सीवर ट्रीटमेंट प्लान का निर्माण चल रहा था, जो भूस्खलन की जद में आ गया। जिसके बाद अब ट्रीटमेंट प्लांट को दूसरे स्थान पर स्थापित किया जा रहा है। सीवर प्लांट नैनीताल में जल निकासी और स्वच्छता के मुद्दों के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
लंबे समय से नैनीताल मार्ग पर सीवर लाइन का पानी रूसी गांव में जाता है। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके स्थायी उपचार के लिए एडीबी ने रूसी बाईपास में 40 करोड़ के बजट से सीवर प्लांट की योजना बनाई, जो अब भी शासन में लंबित है।
रूसी गांव में हो रहे भूस्खलन को देखते हुए क्षेत्र में सीवर प्लांट का निर्माण संभव नहीं हो पाया। अब एडीबी ने पटवाडांगर में एक आधुनिक सीवर प्लांट के निर्माण के लिए 33 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। परियोजना के निदेशक चंद्रेश कुमार ने पटवाडांगर का निरीक्षण किया गया और सीवर प्लांट की योजनाओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। सीवर प्लांट का निर्माण पटवाडांगर में पांच एकड़ भूमि पर होगा, जो स्थानीय प्रशासन ने निर्धारित की है।
रूसी बाईपास से पटवाडांगर तक चार किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने की योजना है। हालांकि, परियोजना आगे बढ़ाने के लिए पटवाडांगर कृषि विभाग से एनओसी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
जीएनएम के माध्यम से पटवाडांगर में सीवर प्लांट बनाने के लिए 33 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। वर्तमान में पटवाडांगर में स्थित कृषि विभाग से एनओसी मांगी गई है। जल्द ही पटवाडांगर में सीवर प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
- अनिल परिहार, सहायक अभियंता एडीबी
यह भी पढ़ें - पंतनगर: संजय वन में सहकर्मियों की पिटाई से चौकीदार घायल