पीलीभीत: बालाजी कॉलोनी में चोरों ने एक रात में तीन घरों से समेटा सामान 

पीलीभीत: बालाजी कॉलोनी में चोरों ने एक रात में तीन घरों से समेटा सामान 

बीसलपुर, अमृत विचार। सख्त सुरक्षा बंदोबस्त के पुलिस के दावों के बीच चोर सक्रिय बने हुए हैं। एक ही रात में बालाजी कॉलोनी में दस्तक देकर तीन घरों को निशाना  बनाया और नकदी जेवरात समेत अन्य सामान समेट ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर की बालाजी कॉलोनी निवासी प्रीति गंगवार ने बताया कि शनिवार को वह मकान को बंद करके अपने गांव चली गईं थीं। इस बीच चोर रात में किसी वक्त मकान के ताले तोड़कर भीतर घुस गए और सामान समेट ले गए। रविवार सुबह पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिलने पर वह घर पहुंचीं। मकान से चोर जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। इसी गली में रहने वाले उपेंद्र गंगवार के घर पर भी चोरों ने दस्तक दी। यहां से चोर पचास हजार रुपये, सोने की अंगूठी, चेन समेट ले गए। इसके अलावा कॉलोनी के ही सुशील कुमार के घर पर भी घटना की। ये भी मकान बंद करके परिवार संग गए हुए थे। ताले तोड़कर घुसे चोर 80 हजार रुपये, सोने व चांदी के जेवर भी चोरी कर ले गए। रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। टीम तलाश कर रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा

ताजा समाचार

Janta Darshan: जनता दरबार में सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, कहा- समस्या का कराए पूर्ण समाधान 
बदायूं: ICSE बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 10वीं में अनुग्राम मेसी और 12वीं में अन्वेषण ने किया टॉप
बरेली: CISCE ने 10-12वीं के रिजल्ट किए घोषित, रिद्धिशा और इप्शिता ने किया टॉप
Kanpur: स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार की नहीं सौंपी रिपोर्ट, शासन की बैठक में नगर निगम के आईटी स्पेशलिस्ट भी नहीं दे पाए जवाब
मुंबई का विजय यात्रा पर रोक लगाने को तैयार राजस्थान रॉयल्स, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा मैच
लखनऊः पति ने डाक से भेजा तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस