Kanpur: बिजली चोरी में पार्षद और वकील तक शामिल; 369 लोगों के खिलाफ केस्को ने दर्ज कराई बिजली चोरी की रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। केस्को लाखों रुपये खर्च कर बिजली चोरी रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन बिजली की चोरी नहीं रुक रही है। अक्टूबर माह में 369 लोगों पर विभाग ने बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है, इसमें पूर्व पार्षद, अधिवक्ता व वर्तमान पार्षद तक शामिल है।
केस्को शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए अंडरग्राउंड केबल, एबीसी लाइन, पैनल लगाने का काम कर रहा है। कई क्षेत्रों में यह उपकरण लग भी चुके है, लेकिन तब भी बिजली चोरी का खेल जारी है। अक्टूबर माह में एंटी पॉवर थेफ्ट थाने में 369 बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। इसमें पार्षद, पूर्व पार्षद, अधिवक्ता भी शामिल हैं।
केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत के मुताबिक केस्को टीम द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जो लोग बिजली चोरी करते पकड़े जाते हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाती है।
इन क्षेत्रों में है अधिक समस्या
चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क, कंघी मोहाल, खपरा मोहाल, इफ्तिखाराबाद, वाजिदपुर, बर्रा, नौबस्ता आदि घनी आबादी वाले इलाकों में यह समस्या सबसे ज्यादा है। इन क्षेत्रों में अंडरग्राउंड केबलों से तारों को सटाकर बिजली चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। केस्को के पैनलों और नगर निगम के पोल से भी बिजली चोरी होती है।