पीलीभीत: CCTV की मदद से खुली वारदात, खैरुल्लाशाह के रवि ने लूटी थी मंदिर से लौट रही महिला की चेन

पीलीभीत: CCTV की मदद से खुली वारदात, खैरुल्लाशाह के रवि ने लूटी थी मंदिर से लौट रही महिला की चेन

पीलीभीत, अमृत विचार: मंदिर से लौट रही महिला की सोने की चेन उड़ाने वाले स्नेचर को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के बाद आरोपी की तस्वीर कैद हो गई थी। जिसकी मदद से पुलिस चंद घंटों में ही खुलासे तक पहुंच गई। आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

घटना शनिवार शाम को हुई थी। मोहल्ला साहूकारा की मीरा गुप्ता पत्नी सुरेंद्र गुप्ता शनिवार गोवर्धन की पूजा अर्चना करके चौक बाजार स्थित मंदिर से पैदल घर जा रही थी।  चौक चौराहे से शनि देव मंदिर की ओर बढ़ते ही पीछे से आए स्नेचर ने सोने की चेन खींची। असफल होने के बाद आरोपी ने महिला को सड़क पर गिराया और जबरन करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन लूटकर भाग गया था। 

सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई थी। एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई। कई घर व प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तो उसमें आरोपी की तस्वीर कैद मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान के प्रयास किए। 

चेन स्नेचर की पहचान मोहल्ला खैरुल्लाशाह निवासी रवि पुत्र हरकिशोर के रुप में हुई। पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी और घटना के पांच घंटे बाद ही उसे धर दबोचा। उसके कब्जे से लूटी गई चेन भी बरामद हो गई। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा कर दिया गया है। आरोपी से चेन भी बरामद हुई है। चालान कर कोर्ट में पेश करने के बाद रविवार को आरोपी रवि को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चोरी करने घुसे दो हिस्ट्रीशीटर हुए हमलावर, मकान मालिक ने आत्मरक्षा में चलाई गोली

ताजा समाचार