Prayagraj News : जीआरपी ने 8 बैग में 108 कछुए किए बरामद, तस्कर फरार

Prayagraj News : जीआरपी ने 8 बैग में 108 कछुए किए बरामद, तस्कर फरार

प्रयागराज, अमृत विचार: प्रयागराज जंक्शन पर रविवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब जन्क्शन पर कड़ी सुरक्षा देखकर तस्करी करने वाले गिरोह कछुओं से भरा बैग छोड़कर भाग निकले। जीआरपी ने जब मौके पर जाकर देखा तो आठ बैग मिला। बैग में 108 कछुए बरामद किए गए। जीआरपी ने आठ बैगों में भरे 108 कछुओं को वन विभाग को सुपर्द कर दिया। बाद में उन्हें गंगा नदी में छोड़ दिया गया। 

बतादेकि महाकुंभ और पर्व को देखते हुए इन दिनों ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जंक्शन परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। रविवार को गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर कुछ लोग आठ बैग लेकर पहुंचे थे। वहीं कड़ी सुरक्षा देख तस्करों ने सभी बैग को छोड़कर भाग निकले। जीआरपी ने बैगों की तलाशी ली तो उसमें 108 कछुए मिले। जिसके बाद जीआरपी ने तत्काल ने वन विभाग को सूचना कर दी।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कछुओं को लेकर गंगा में छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि तस्कर कछुओं को कोलकाता में बेचते थे। जिनके दांत, खाल और खून से सेक्सधर्वक दवाएं तैयार होती हैं। इसके कारण कछुओं की अच्छी कीमत मिलती है। बीते मंगलवार को छिवकी जंक्शन स्टेशन से 14 कछुओं को बरामद किया गया था। उसको ले जाने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : पंजाब से यात्रियों को लेकर पहुंची विशेष ट्रेन, कटिहार को हुई रवाना

ताजा समाचार