Ayodhya News : पंजाब से यात्रियों को लेकर पहुंची विशेष ट्रेन, कटिहार को हुई रवाना 

कल रात अमृतसर होगी रवाना, लगाए गए हैं 3 ई के 20 कोच 

Ayodhya News : पंजाब से यात्रियों को लेकर पहुंची विशेष ट्रेन, कटिहार को हुई रवाना 

अयोध्या,अमृत विचार। दीपावली को लेकर परदेश से त्योहार मनाने घर पहुंचे लोगों का वापस प्रस्थान शुरू हो गया है तो छठ पूजा को लेकर लोगों का घर आना शुरू हो गया है। त्योहारी सीजन में आने और जाने वाली ट्रेनें फुल चल रही हैं। रेलवे की ओर से छठ पूजा को लेकर विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। पर्व को लेकर विशेष रूप से संचालित अमृतसर-कटिहार आरक्षित विशेष पर्व ट्रेन रविवार की सुबह अयोध्या कैंट रेलवे जंक्शन पहुंची और वापसी में कटिहार से चलकर अमृतसर को जाने वाली विशेष ट्रेन सोमवार को यहां से रवाना होगी।  

मूल रूप से बिहार में मनाया जाना वाला छठ पर्व वर्तमान में पूर्वांचल में पैर पसार चुका है। छठ पर्व पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों में नौकरी, रोजगार और मेहनत-मजदूरी करने वाले पर्व को मनाने के लिए अपने घरों को आते हैं, जिसके चलते सीट के आरक्षण को लेकर मारामारी रहती है तथा सीट मिल पाना मुश्किल हो जाता है। यात्रियों की भारी भीड़ को लेकर रेलवे प्रबंधन की ओर से पर्व विशेष रेल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।

जबकि बिहार को देश के अन्य प्रदेशों से जोड़ने वाली ट्रेनों फरक्का एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस, कामख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस, इंदौर एक्सप्रेस, भागलपुर हरिद्वार स्पेशल, द्वारका एक्सप्रेस, कामाख्या गाँधीधाम एक्सप्रेस, सदभावना एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल, गरीब नवाज एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, मुज़फ़्फ़रपुर-सूरत एक्सप्रेस, कटिहार गोमती नगर स्पेशल, डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस आदि का संचालन किया जा रहा है।

छठ पर्व पर यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने शनिवार को दोपहर बाद रेल संख्या 04664 अमृतसर से कटिहार के लिए 3 ई इकोनामी के 20 कोच युक्त आरक्षित ट्रेन 1.25 बजे रवाना की है जो अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 8.20 बजे अयोध्या कैंट जंक्शन पहुंची और 5 मिनट के विश्राम के बाद अकबरपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा के रास्ते कटिहार बिहार के लिए रवाना हो गई।  

वहीं सोमवार की शाम बिहार के कटिहार से रवाना होकर अयोध्या कैंट के रास्ते लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबाला कैंट, जालंधर होते हुए अमृतसर जाने वाली रेल संख्या 04663 कटिहार-अमृतसर विशेष पर्व ट्रेन अयोध्या कैंट पर सोमवार की रात 23.15 बजे आएगी और 23.20 बजे रवाना होगी। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए कटिहार और अमृतसर के बीच एक जोड़ी विशेष आरक्षित ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन में थर्ड ऐसी जैसे 10 बर्थ वाले 20 डिब्बे लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 :जूना अखाड़ा, किन्नर अखाड़ा ने धूमधाम से किया नगर प्रवेश

ताजा समाचार

मुरादाबाद: पहले फेसबुक से दोस्ती कर बढ़ाईं नजदीकियां...फिर डेढ़ साल तक किया युवती से रेप
बाराबंकी: दुकानों से मिला भारी मात्रा में संदिग्ध तरल पदार्थ, जांच के लिये भेजा सैंपल, सील की गई दुकानें
बदायूं: बंद मकान में सेंध लगाकर आठ लाख की चोरी, मकान का ताला तोड़ा फिर ग्लेंडर से काटी अलमारी
बाराबंकी में मां-बेटी और बहू का बड़ा कारनाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
बदायूं: दो पक्ष में चले ईंट-पत्थर व फायरिंग, प्रधान समेत तीन का शांतिभंग में चालान
अयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद बोले- बाबा साहब के अपमान का जनता मिल्कीपुर के उपचुनाव में देगी जवाब