छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों पर किया हमला, हथियार लेकर फरार
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक साप्ताहिक बाजार में सादे कपड़ों में आए नक्सलियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दो पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद नक्सली दोनों पुलिसकर्मियों की सरकारी राइफल भी छीन ले गए।
उन्होंने बताया कि घटना उस समय की है जब पुलिसकर्मी जगरगुंडा गांव के बाजार में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की एक ‘एक्शन टीम’ (जिसमें आमतौर पर चार-पांच कैडर होते हैं) ने अचानक कांस्टेबल करतम देवा और सोढ़ी कन्ना पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और फिर उनकी राइफलें लूटकर भाग गए।
उन्होंने बताया कि वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। दोनों घायल कांस्टेबल को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्हें रायपुर ले जाया गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये दोनों कांस्टेबल जगरगुंडा पुलिस थाने में तैनात हैं। बस्तर संभाग में सुकमा सहित सात जिले आते हैं। बस्तर संभाग में नक्सलियों ने पहले भी कई बार साप्ताहिक बाजारों में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया है।